ETV Bharat / state

45 साल पहले सत्ता में बने रहने के लिए कुचला गया था लोकतंत्रः शिवराज सिंह चौहान

आपातकाल की बरसी पर बीजेपी काला दिवस मना रही है. इस मौके पर भोपाल बीजेपी कार्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई है. सीएम ने कहा कि 45 साल पहले सत्ता में बने रहने के लिए कुचला गया था लोकतंत्र.

CM inaugurated the exhibition
प्रदर्शनी का सीएम ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:15 PM IST

भोपाल। आपातकाल की बरसी को बीजेपी प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी कार्यालय में काला दिवस पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र को कुचला था और संविधान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी.

प्रदर्शनी का सीएम ने किया शुभारंभ

25 जून 1975 को देश में आपातकाल घोषित किया गया था. जिसे आज बीजेपी काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी मुख्यालय में इसे एक प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया है कि आपातकाल के दौरान किस तरीके से लोकतंत्र पर हमला किया गया था. मुख्यमंत्री कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ने पूरे देश को जेल बना दिया था. उस समय असहमति रखने वालों को जेल में डाल दिया गया था. इंदिरा गांधी ने अमानक अत्याचार कराए थे. स्वतंत्र भारत में ये सबसे काला दिन था. आज भी ये पार्टी उसी मानसिकता से काम कर रही है.

सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है. कांग्रेस के चरित्र को उनके नेता उजागर कर रहे हैं. पार्टी की मनोवृति ही आपातकाल है. आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेई और आडवाणी जैसे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. आरएसएस और अन्य कार्यकर्ताओं को भी जेल में डाला गया था. मेरे जैसे बहुत से कार्यकर्ताओं को 16 साल की उम्र में ही जेल भेज दिया गया था. हम ऐसी पार्टी के इस काले दिन की निंदा करते हैं.

भोपाल। आपातकाल की बरसी को बीजेपी प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी कार्यालय में काला दिवस पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र को कुचला था और संविधान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी.

प्रदर्शनी का सीएम ने किया शुभारंभ

25 जून 1975 को देश में आपातकाल घोषित किया गया था. जिसे आज बीजेपी काला दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी मुख्यालय में इसे एक प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया गया है कि आपातकाल के दौरान किस तरीके से लोकतंत्र पर हमला किया गया था. मुख्यमंत्री कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ने पूरे देश को जेल बना दिया था. उस समय असहमति रखने वालों को जेल में डाल दिया गया था. इंदिरा गांधी ने अमानक अत्याचार कराए थे. स्वतंत्र भारत में ये सबसे काला दिन था. आज भी ये पार्टी उसी मानसिकता से काम कर रही है.

सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है. कांग्रेस के चरित्र को उनके नेता उजागर कर रहे हैं. पार्टी की मनोवृति ही आपातकाल है. आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेई और आडवाणी जैसे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. आरएसएस और अन्य कार्यकर्ताओं को भी जेल में डाला गया था. मेरे जैसे बहुत से कार्यकर्ताओं को 16 साल की उम्र में ही जेल भेज दिया गया था. हम ऐसी पार्टी के इस काले दिन की निंदा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.