ETV Bharat / state

बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान', सत्ता के 'सेमीफाइनल' में बराबरी की टक्कर - bhopal

मध्य प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार अपने शबाब पर है, दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. कन्या पूजन और विजय संकल्प के माध्यम से मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने की कोशिश को बीजेपी का मास्टर प्लान माना जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस क्षेत्रीय मुद्दों और सरकार की नाकामियों पर चुनाव जीतने की कोशिश में है.

बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान'
बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान'
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 4:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में त्योहारों के सीजन में हो रहे उपचुनावों को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने प्लान तैयार कर लिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी त्योहारों के सीजन में धार्मिक भावनाओं के जरिए वोट बटोरने की कोशिश में लगी है, तो वहीं कांग्रेस हर चुनावी सीट का अलग-अलग घोषणा पत्र बनाकर क्षेत्रीय मुद्दों को आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश में लग गई है.

कन्या पूजन, विजय संकल्प बीजेपी का मास्टर प्लान

चुनावी सीजन के बीच नवदुर्गा और दशहरे पर्व का बीजेपी ने बखूबी इस्तेमाल किया. बीजेपी ने नवरात्रि के दौरान घर-घर जाकर कन्या पूजन किया, तो वहीं दशहरे पर हर घर पर ध्वज फहराकर विजय संकल्प लिया. त्योहार में धार्मिक आयोजनों के बहाने बीजेपी ने लोगों से वोट देने की अपील की. लोगों के धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने का ये बीजेपी का मास्टर प्लान था.

चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी

धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने की कोशिश

इधर बीजेपी ने इसी बहाने कांग्रेस के घेरने की भी तैयारी की. इसलिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर अधर्मी होने का भी आरोप लगा दिया. लोगों की धार्मिक भावनाओं को जोड़कर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की चारों सीटों पर हो रहे उपचुनावों के जीतने की तैयारी की है. दशहरे पर बीजेपी के विजय संकल्प के जवाब में कांग्रेस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू किया. इसके तहत बीजेपी सरकार में महिलाओं को उनकी सुरक्षा खुद करने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई.

वीडी शर्मा ने दिया कांग्रेस के आरोपों का जवाब

कांग्रेस ने नवरात्रि में बीजेपी के कन्या पूजन पर सवाल खड़े किए, तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद सामने आए. उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार किया. खरगोन के बड़वाह के युवा सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि "कन्या पूजन हमारी संस्कृति है. राजनीति में धर्म नहीं होगा तो राजनीति खोखली हो जाएगी. कन्या पूजन कर हमने संकल्प लिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे. अच्छा होता दिग्विजय सिंह कन्या का पूजन करते, अच्छा होता कमलनाथ कन्या का पूजन करते."

वीडी शर्मा ने दिया कांग्रेस के आरोपों का जवाब

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'! महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाएगी कांग्रेस

आदिवासियों के रिझाने में लगी पार्टियां

एक तरफ बीजेपी जहां धार्मिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस जातिगत आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुटी है. मध्य प्रदेश में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका में है, यही कारण है कि कांग्रेस आदिवासी वोटर्स को रिझाने में लगी है. इसी कारण कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के मामलों को पुरजोर तरीके से उठाने में लगे हैं.

क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस

अपने प्लान बी के तहत कांग्रेस अब क्षेत्रीय मुद्दों के आधार पर उपचुनाव जीतने की तैयारी में है, यही कारण है कि कांग्रेस हर सीट पर अलग-अलग घोषणा पत्र बनाने में जुटी है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इन घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को शामिल किया जाएगा. घोषणा पत्र में क्षेत्रीय समस्याओं के साथ ही कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में किए गए कामों को बताकर मतदाताओं को रिझान की कोशिश की जाएगी.

क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस

हर सीट पर अलग-अलग वचन पत्र

कांग्रेस उपचुनाव में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना महामारी में जनता को हुई परेशानी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस हर सीट पर अलग घोषणापत्र या वचन पत्र बनाकर क्षेत्र के सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश में है. दमोह उपचुनाव में कांग्रेस को इसी रणनीति से जीत मिली थी, इसलिए पार्टी 4 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में दमोह फॉर्मूले को अपना रही है.

बीजेपी शासनकाल में जनता परेशान

कांग्रेस की अजब हालत है, अध्यक्ष का पता नहीं, G-23 का अलग ग्रुप चल रहा: शिवराज

स्थानीय स्तर पर जारी होंगे दृष्टि पत्र

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी हर चुनाव को बड़ी संजीदगी से लड़ती है. मध्य प्रदेश के साथ ही स्थानीय मुद्दे भी इन चुनावों में अहम होंगे. इसलिए कांग्रेस स्थानीय स्तर पर अपना रोड मैप या दृष्टि पत्र जारी करेगी. कांग्रेस जनता को वादों का मेनिफेस्टों भी देगी." वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि "भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ झूठे वादे किए हैं. हर क्षेत्र में विसंगतियां सामने आ रही हैं. इन सभी को हम जनता के समक्ष लेकर जा रहे हैं. जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है और जनता इन उपचुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी."

पिछले उपचुनाव में भी तैयार किया था वचन पत्र

मध्यप्रदेश में पिछले साल 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था. कांग्रेस की तरफ से हर विधानसभा सीट के लिए अलग से वचन पत्र भी तैयार किया गया था. इससे पहले 2018 में भी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता के लिए अपने वादों का वचन पत्र जारी किया था.

भोपाल। मध्य प्रदेश में त्योहारों के सीजन में हो रहे उपचुनावों को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने प्लान तैयार कर लिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी त्योहारों के सीजन में धार्मिक भावनाओं के जरिए वोट बटोरने की कोशिश में लगी है, तो वहीं कांग्रेस हर चुनावी सीट का अलग-अलग घोषणा पत्र बनाकर क्षेत्रीय मुद्दों को आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश में लग गई है.

कन्या पूजन, विजय संकल्प बीजेपी का मास्टर प्लान

चुनावी सीजन के बीच नवदुर्गा और दशहरे पर्व का बीजेपी ने बखूबी इस्तेमाल किया. बीजेपी ने नवरात्रि के दौरान घर-घर जाकर कन्या पूजन किया, तो वहीं दशहरे पर हर घर पर ध्वज फहराकर विजय संकल्प लिया. त्योहार में धार्मिक आयोजनों के बहाने बीजेपी ने लोगों से वोट देने की अपील की. लोगों के धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने का ये बीजेपी का मास्टर प्लान था.

चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी

धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने की कोशिश

इधर बीजेपी ने इसी बहाने कांग्रेस के घेरने की भी तैयारी की. इसलिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर अधर्मी होने का भी आरोप लगा दिया. लोगों की धार्मिक भावनाओं को जोड़कर बीजेपी ने मध्य प्रदेश की चारों सीटों पर हो रहे उपचुनावों के जीतने की तैयारी की है. दशहरे पर बीजेपी के विजय संकल्प के जवाब में कांग्रेस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू किया. इसके तहत बीजेपी सरकार में महिलाओं को उनकी सुरक्षा खुद करने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई.

वीडी शर्मा ने दिया कांग्रेस के आरोपों का जवाब

कांग्रेस ने नवरात्रि में बीजेपी के कन्या पूजन पर सवाल खड़े किए, तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद सामने आए. उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार किया. खरगोन के बड़वाह के युवा सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि "कन्या पूजन हमारी संस्कृति है. राजनीति में धर्म नहीं होगा तो राजनीति खोखली हो जाएगी. कन्या पूजन कर हमने संकल्प लिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे. अच्छा होता दिग्विजय सिंह कन्या का पूजन करते, अच्छा होता कमलनाथ कन्या का पूजन करते."

वीडी शर्मा ने दिया कांग्रेस के आरोपों का जवाब

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'! महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाएगी कांग्रेस

आदिवासियों के रिझाने में लगी पार्टियां

एक तरफ बीजेपी जहां धार्मिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस जातिगत आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुटी है. मध्य प्रदेश में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका में है, यही कारण है कि कांग्रेस आदिवासी वोटर्स को रिझाने में लगी है. इसी कारण कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के मामलों को पुरजोर तरीके से उठाने में लगे हैं.

क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस

अपने प्लान बी के तहत कांग्रेस अब क्षेत्रीय मुद्दों के आधार पर उपचुनाव जीतने की तैयारी में है, यही कारण है कि कांग्रेस हर सीट पर अलग-अलग घोषणा पत्र बनाने में जुटी है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इन घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को शामिल किया जाएगा. घोषणा पत्र में क्षेत्रीय समस्याओं के साथ ही कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में किए गए कामों को बताकर मतदाताओं को रिझान की कोशिश की जाएगी.

क्षेत्रीय मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस

हर सीट पर अलग-अलग वचन पत्र

कांग्रेस उपचुनाव में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना महामारी में जनता को हुई परेशानी को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस हर सीट पर अलग घोषणापत्र या वचन पत्र बनाकर क्षेत्र के सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश में है. दमोह उपचुनाव में कांग्रेस को इसी रणनीति से जीत मिली थी, इसलिए पार्टी 4 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में दमोह फॉर्मूले को अपना रही है.

बीजेपी शासनकाल में जनता परेशान

कांग्रेस की अजब हालत है, अध्यक्ष का पता नहीं, G-23 का अलग ग्रुप चल रहा: शिवराज

स्थानीय स्तर पर जारी होंगे दृष्टि पत्र

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी हर चुनाव को बड़ी संजीदगी से लड़ती है. मध्य प्रदेश के साथ ही स्थानीय मुद्दे भी इन चुनावों में अहम होंगे. इसलिए कांग्रेस स्थानीय स्तर पर अपना रोड मैप या दृष्टि पत्र जारी करेगी. कांग्रेस जनता को वादों का मेनिफेस्टों भी देगी." वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि "भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ झूठे वादे किए हैं. हर क्षेत्र में विसंगतियां सामने आ रही हैं. इन सभी को हम जनता के समक्ष लेकर जा रहे हैं. जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है और जनता इन उपचुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी."

पिछले उपचुनाव में भी तैयार किया था वचन पत्र

मध्यप्रदेश में पिछले साल 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था. कांग्रेस की तरफ से हर विधानसभा सीट के लिए अलग से वचन पत्र भी तैयार किया गया था. इससे पहले 2018 में भी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता के लिए अपने वादों का वचन पत्र जारी किया था.

Last Updated : Oct 16, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.