ETV Bharat / state

BJP और AAP के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने कहा: सौदेबाज वाली सरकार को देना है मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौक पर कमलनाथ ने कहा कि, 'सौदेबाजी कर बोली लगाकर सरकार बनाने वाली भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है'.

BJP-AAP workers join Congress
बीजेपी-आप कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन किया कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:25 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजदूगी में मंगलवार को उनके आवास पर इंदौर के बीजेपी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौक पर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि, 'आज हमारे सामने लोकतंत्र को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है. सौदेबाजी कर बोली लगाकर सरकार बनाने वाली भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव साधारण उपचुनाव नहीं हैं. यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव हैं, जो यह तय करेगा कि, हमारे प्रदेश की राजनीति और सरकारें सौदेबाजी और बोलियां लगाकर नहीं बनेगी'.

उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र और संविधान के अनुसार जनादेश ही सर्वोपरि होगा. जिसका अपमान करने व उसका खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा कि, आपने प्रदेश की बेहतर तस्वीर बनाने के लिए सच के साथ खड़े होने का जो निर्णय लिया है, उससे निश्चित ही प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी के मात्र 6 माह के शासनकाल में ही हर वर्ग परेशान है. किसानों की रोजी रोटी छीनने के लिए लाए गए कानून दलालों और बिचौलियों को लाभ पहुंचाएंगे. आज हमारा नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है. व्यापारी वर्ग परेशान हैं और हमारी मां- बहन बेटियां असुरक्षित माहौल में जी रही हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी भाजपा और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उनसे आव्हान किया है कि, वे आगामी उपचुनाव में प्रजातंत्र के हत्यारों को सबक सिखाने के लिए जुट जाएं.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजदूगी में मंगलवार को उनके आवास पर इंदौर के बीजेपी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौक पर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि, 'आज हमारे सामने लोकतंत्र को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है. सौदेबाजी कर बोली लगाकर सरकार बनाने वाली भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव साधारण उपचुनाव नहीं हैं. यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव हैं, जो यह तय करेगा कि, हमारे प्रदेश की राजनीति और सरकारें सौदेबाजी और बोलियां लगाकर नहीं बनेगी'.

उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र और संविधान के अनुसार जनादेश ही सर्वोपरि होगा. जिसका अपमान करने व उसका खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं होगा. कमलनाथ ने कहा कि, आपने प्रदेश की बेहतर तस्वीर बनाने के लिए सच के साथ खड़े होने का जो निर्णय लिया है, उससे निश्चित ही प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी के मात्र 6 माह के शासनकाल में ही हर वर्ग परेशान है. किसानों की रोजी रोटी छीनने के लिए लाए गए कानून दलालों और बिचौलियों को लाभ पहुंचाएंगे. आज हमारा नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है. व्यापारी वर्ग परेशान हैं और हमारी मां- बहन बेटियां असुरक्षित माहौल में जी रही हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी भाजपा और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उनसे आव्हान किया है कि, वे आगामी उपचुनाव में प्रजातंत्र के हत्यारों को सबक सिखाने के लिए जुट जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.