भोपाल। बर्ड फ्लू की वजह से मध्यप्रदेश के 21 जिलों में अभी तक 885 कौवों और 9 बगुलों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 293 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है. उधर इंदौर और नीमच के बाजार में संक्रमित मुर्गा-मुर्गी कहां से लाया गया, इसका पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि यह महाराष्ट्र से लाया गया होगा.
अब तक 9 जिलों में बर्ड फ्लू की हो चुकी दस्तक
मध्यप्रदेश में अभी तक 9 जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. जिनमें इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा,खरगोन और गुना में कौवों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
पक्षियों की मौत की संख्या में आई कमी
इंदौर और नीमच के चिकन मार्केट में बर्ड फ्लू पाया जा चुका है. हालांकि इसके बाद इंदौर और नीमच के चिकन मार्केट में प्रशासन ने बिक्री से रोक लगा दी है. पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आरके रोकड़े के मुताबिक पिछले दिनों की तुलना में बर्ड फ्लू के संक्रमण से पक्षियों की मौत की संख्या कम हुई है. हालांकि सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों से अपील की गई है कि एडवाइजरी का पालन किया जाए.