भोपाल। कोरोना काल के बीच एक और मुसीबत आ गई है. इसका नाम है बर्ड फ्लू. ये वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. तेज रफ्तार से फैल रहा बर्ड फ्लू अब तक मध्य प्रदेश के 8 जिलों में फैल चुका है. हलांकि आनाधिकारिक रूप से इस वायरस का फैलाव प्रदेश के तकरीबन 14 जिलों में हो गया है, जहां मुर्गी, कैवों अन्य पक्षियों के मरने की खबरें आ रही है.
बर्ड फ्लू से प्रभावित जिले
इंदौर: मृत पाए गए कौवों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि के बाद अब तक करीब 150 कौवों की मौत हो चुकी है
उज्जैन: अब तक कुल 80 कौवों की मौत, पिछले एक बफ्ते में 6 मौते से इतना आगे बढ़ा आंकड़ा
मंदसौर: पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है
आगर-मालवा: अब तक 100 से ज्यादा कौवों की मौत, मंगलवार को दो कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
नीमच: नीमच के चिकन सैंपल्स में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि
इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
अशोकनगर: 5 मृत कौवे मिले है, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा गया है
खरगोन: यहां अब तक करीब 70 कौवों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक यहां कौवों में बर्ड फ्लू को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुआ है
शाजापुर: जिले में अब तक 3 घायल और 2 मृत कौवे मिले हैं, जिन्हें भोपाल स्थित लैब भेजा गया है
सीहोर: 79 कौओं की मौत हो चुकी है, हलांकि अभी तक इनमें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं हुई है
खंडवा: अब तक जिले में 7 बगुले और 2 कौए मृत पाए गए हैं, लेकिन अभी तक बर्ड फ्लू होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
रतलाम: जिले के अलोट में 15 कौवों की मौत हो गई है, हालांकि कलेक्टर ने पेस्टीसाइड के जहर से इन कौवों की मौत होना बताया
बालाघाट: जिले में अब तक 2 कौवों और वारासिवनी में 3 मुर्गियों की मौत. हलांकि अभी तक यहां बर्ड फ्लू की पुष्टी नहीं हुई है
देवास: जिले के अलग-अलग हिस्सों में 16 कौवों की मौत हो चुकी है. इनमें से कुछ सैपल लेकर भोपाल भेजे गए है
सतना: कौवों और महोबा पक्षी के मृत मिलने की खबर, लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं
नीमच और इंदौर में मुर्गे में बर्ड फ्लू
राजस्थान सीमा से एमपी में पहुंचा बर्ड फ्लू की इंदौर और नीमच जिले में मुर्गियों से जुड़े नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राजधानी के चिकन शॉप संचालकों की चिंता बढ़ गई है.
दक्षिण भारत के राज्यों से मुर्गे के व्यापार पर प्रतिबंध
इंदौर में 6 जनवरी को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से सीमित अवधि के लिए मुर्गे-मुर्गियों का व्यापार प्रतिबंधित लगाने की घोषणा की थी. यह अस्थाई रोक एहतियातन के तौर पर लगाई गई है. मुख्यमंत्री ने जिलों में गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पशुपालन विभाग और सहयोगी एजेंसियों को इस मामले में सजग रहने, रैंडम चैट करने और आमजन को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए थे.
पोल्ट्री फार्म के लिए बनेगी गाइडलाइन
तमाम जिलों में पोल्ट्री फार्म की निगरानी के साथ जिला स्तर पर पोल्ट्री फार्म की गाइडलाइन जारी होगी. अब पोल्ट्री फार्म कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित हो सकेंगे और पोल्ट्री फार्म की निगरानी के साथ जिला स्तर पर पोल्ट्री फार्म की गाइडलाइन जारी होगी.
इन मामलों में भी बर्ड फ्लू की आशंका
पशु-पक्षियों में फैल रही बीमारी की वजह से पहले कौओं की मौत, फिर क्षिप्रा नदी में बगुलों और अब उज्जैन शहर में सुअर की मौत का एक मामला सामने आया है. इसे भी लोग बर्ड फ्लू की आशंका से देखा जा रहा है. हलांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बुधवार को बैतूल के खेड़ी में बगुला और कौए मरे मिले थे और गुरुवार की सुबह उल्लू मरे मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. हलांकि प्रशासन में सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं.
चिड़ियाघर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में अलर्ट
इधर माइग्रेट होकर आने वाले पक्षियों के कारण बर्ड फ्लू का संक्रमण चिड़ियाघर के पक्षियों में ना फैल जाए, इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन ने पक्षियों के पिंजरा और बाड़ों के आसपास एंटी वायरल दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है. प्रदेश के ग्वालियर के चिड़ियाघर, इंदौर के कमला नेहरू उद्यान के साथ-साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और मुकुंदपुर टाइगर सफारी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.