भोपाल। शहर के गुलाब उद्यान में आयोजित की गई 39वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी के समापन अवसर पर पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के द्वारा इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
प्रदर्शनी में देश भर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था. अलग- अलग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गुलाबों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा चित्रकला प्रदर्शनी में जिन बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्हें भी राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया. बता दें कि इस गुलाब प्रदर्शनी में 6 सौ से ज्यादा वैरायटी लोगों को देखने को मिली है.
यहां आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बिगड़ते पर्यावरण पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिये जैव-विविधता का संरक्षण जरूरी है. उन्होंने आगाह किया कि, यदि समय रहते इस दिशा में सघन प्रयास नहीं किये गए, तो परिणाम भयावह होंगे.