भोपाल। शहर के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 से ज्यादा बाइक बरामद कर दो नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि बदमाशों से चोरी के और मामलों का खुलासा किया जा सके.
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के पास सूचना आई थी कि आरोपी के पास चोरी की बाइक है. जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पहरा बिछाया तो दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो शातिर बदमाश ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए. गिरोह में 3 से 4 नाबालिग और 4 नाबालिग लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की.
आरोपी नाबालिग बच्चों के जरिए पार्किंग में खड़ी बाइकों की रैकी करते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.