भोपाल। बैरसिया के नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है, जिनमें एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है, जहां एक बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई, टक्कर में बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उछल कर दूर गिरा, जिससे वह गंभीर रुप से घयल हुआ है, वहीं बाइक चला रहे युवक को भी चोटे आई हैं.
घटना की जानकारी लगते ही नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है, साथ ही पुलिस घटना की जांच में भी लग गई है कि आखिर इस घटना में किसकी गलती है.