भोपाल। किसानों को दी जा रही फसल बीमा की राशि को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस 4500 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान शिवराज सिंह 6 सितंबर को करने वाले हैं, वह कमलनाथ सरकार की देन है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा है कि शिवराज अपने बेटे कार्तिक के सिर पर हाथ रखकर कसम खा लें कि यह राशि कमलनाथ के द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम है या नहीं ?
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि शिवराज सरकार किसानों को उस राशि का भुगतान जो पहले करना था, वह करके सोयाबीन के मुआवजे से बचना चाह रही है. शिवराज सरकार किसानों से झूठ बोल रही है कि उनके नुकसान की भरपाई करेंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम पर आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह बहुत ही चालाकी से किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए मांग की है कि किसानों को सोयाबीन के मुआवजे की राशि का भुगतान अलग से करिए और किसानों को धोखा मत दीजिए. साथ ही कहा है कि 2019 में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 525 करोड़ों रुपए की बीमा प्रीमियम की राशि जमा कराई थी. जिसका लाभ किसानों को भुगतान के रूप में मिलने वाला है. वहीं उपचुनाव को लेकर कहा कि किसानों के साथ इतना बड़ा धोखा करने वाले शिवराज सिंह यह याद रखें कि आगामी 27 सीटों के उपचुनाव होना है और ऐसे में आप एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे.