ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- मोदी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि हर साल करोड़ों युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं. पिछले 6 सालों में जब से मोदी सरकार आई है, तबसे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

digvijay
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि, हर साल करोड़ों युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं. पिछले 6 सालों में जब से मोदी सरकार आई है, तबसे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी पर पहली मार नोटबंदी और दूसरी मार जीएसटी के कारण और तीसरी मार कोरोना के लॉकडाउन के कारण हुई है.

दिग्विजय सिंह का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ने का पहला कारण नोटबंदी बनी है, जिसमें छोटे, मध्यम और ग्रामीण उद्योग में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए. फिर जीएसटी आई. जीएसटी में छोटा, मध्यम व्यापारी वर्ग त्रस्त हो गया और उसके यहां काम करने वाले भी बेरोजगार हो गए.

इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी ने न्याय योजना को लागू करने की बात कही थी, अगर न्याय योजना को लागू कर दिया होता, तो आज यह समस्या नहीं होती. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 20 लाख करोड़ में से आप डेढ़ लाख करोड़ छोटे- मध्यम उद्योग के लिए और शिक्षित, बेरोजगार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को 6 हजार रुपए मासिक रूप से न्याय योजना के अंतर्गत दे देंगे तो बहुत कुछ समाधान हो सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आइए हम सब बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़े, क्योंकि बेरोजगारों को रोजगार देना भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि, हर साल करोड़ों युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं. पिछले 6 सालों में जब से मोदी सरकार आई है, तबसे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी पर पहली मार नोटबंदी और दूसरी मार जीएसटी के कारण और तीसरी मार कोरोना के लॉकडाउन के कारण हुई है.

दिग्विजय सिंह का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ने का पहला कारण नोटबंदी बनी है, जिसमें छोटे, मध्यम और ग्रामीण उद्योग में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए. फिर जीएसटी आई. जीएसटी में छोटा, मध्यम व्यापारी वर्ग त्रस्त हो गया और उसके यहां काम करने वाले भी बेरोजगार हो गए.

इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी ने न्याय योजना को लागू करने की बात कही थी, अगर न्याय योजना को लागू कर दिया होता, तो आज यह समस्या नहीं होती. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 20 लाख करोड़ में से आप डेढ़ लाख करोड़ छोटे- मध्यम उद्योग के लिए और शिक्षित, बेरोजगार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को 6 हजार रुपए मासिक रूप से न्याय योजना के अंतर्गत दे देंगे तो बहुत कुछ समाधान हो सकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आइए हम सब बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़े, क्योंकि बेरोजगारों को रोजगार देना भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.