भोपाल। शिवराज सरकार के तमाम दावों और सख्ती के बाद भी गृह निर्माण सोसाइटियों की मनमानी और फर्जीवाड़े पर लगाम नहीं लग पा रही है. अब एक नया फर्जीवाड़ा भोपाल की श्रीराम जन कल्याण हाउसिंग सोसाइटी में सामने आया है, सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष (Former Society President Sushila Sahu) और मौजूदा अध्यक्ष की पत्नी ने फर्जीवाड़ा कर बेटे-बेटी और पति के नाम कमर्शियल प्लाॅट बेच डाली. कोलार रोड के मुख्य मार्ग की इस जमीन की कीमत आज करोड़ों की है. ईटीवी भारत के पास सोसाइटी अध्यक्ष के फर्जीवाड़े (Big scam in Shri Ram Jan Kalyan Housing Society) के तमाम दस्तावेज मौजूद हैं.
बुंदेलखंड का गजब मेडिकल कॉलेज! जहां तीमारदारों को करना पड़ता है मरीजों का इलाज, खतरे में है जान
कौड़ियों के दाम बिके करोड़ों के प्लॉट
- कोलार की श्रीराम जन कल्याण हाउसिंग सोसाइटी की तत्कालीन अध्यक्ष सुशीला साहू ने अपनी बेटी पूजा साहू, बेटे पुनीत कुमार साहू और पति विजय साहू को आधा दर्जन से ज्यादा प्लाॅट बेच डाले, जबकि नियमों के हिसाब से देखा जाए तो गृह निर्माण सोसाइटी में एक सदस्य के अलावा दूसरे को सदस्य नहीं बनाया जा सकता है, लेकिन सुशीला साहू ने नियमों की अनदेखी कर पति, बेटे-बेटी के नाम कई प्लाॅट कर दिए.
- श्रीराम जन कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने पूजा साहू पुत्री विजय कुमार साहू को एक फरवरी 2009 को सड़क किनारे की 920 वर्ग फीट जमीन बेच दी.
- श्रीराम जन कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने पुनीत कुमार साहू पिता विजय कुमार साहू को 26 मार्च 2011 के नाम 2729 वर्ग फीट का आवासीय प्लाॅट बेच दिया.
- श्रीराम जन कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने विजय कुमार साहू पुत्र एल एन साहू को 13 मार्च 2009 को व्यवसायिक प्लाॅट बेचा था, जिसका क्षेत्रफल 3691 वर्ग फीट है.
- श्रीराम जन कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने विजय कुमार साहू पुत्र एल एन साहू को 16 मार्च 2009 को व्यवसायिक प्लाॅट बेच दिया, जिसका क्षेत्रफल 4242 वर्ग फीट है.
- श्रीराम जन कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने पूजा साहू पिता विजय साहू के नाम व्यवसायिक प्लाॅट बेच दिया, जिसका क्षेत्रफल 4087 वर्ग फीट है.
- श्री राम जनकल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने पुनीत कुमार साहू पुत्र विजय कुमार साहू के नाम 12 जुलाई 2016 को आवासीय डुप्लेक्स मकान बेच दिया. इसके अलावा सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष ने पुनीत साहू को कई और प्लाॅट बेचे है, जिसे पुनीत ने कुछ दिन बाद ही किसी और को बेच दिया था.
पत्नी को हटाया तो पति बन गया अध्यक्ष
श्रीराम जन कल्याण हाउसिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर अध्यक्ष के पति को ही अध्यक्ष बनवा दिया, बताया जाता है कि करीब एक साल पहले सोसाइटी की अध्यक्ष सुशीला साहू को सोसाइटी के अध्यक्ष पद से हटाया गया था, इसके बाद जब पिछले दिनों चुनाव हुए तो सोसाइटी का अध्यक्ष विजय साहू को बना दिया गया. सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इसको लेकर आपत्ति नहीं जताई, जबकि उन्हें इसकी पूरी जानकारी थी. सोसाइटी की निर्वाचन सूची में सुशीला देवी के नाम के साथ पति के नाम के साथ पिता का नाम लिखा है, सोसाइटी पदाधिकारियों ने इसका फायदा उठाया, जबकि निर्वाचन सूची के हिसाब से देखा जाए तो सुशीला देवी के पति विजय कुमार साहू हैं, वहीं पुनीत साहू और पूजा साहू विजय साहू के बेटे-बेटी हैं.
17 सालों से नहीं हुआ सोसाइटी का ऑडिट
कोलार स्थित श्रीराम जन कल्याण हाउसिंग सोसाइटी का पिछले 17 सालों से ऑडिट भी नहीं किया गया है, सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भी इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. यही वजह है कि सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर पर्दा डाले रहे और सोसायटी अध्यक्ष फर्जीवाड़ा करती रहीं. उधर इस फर्जीवाड़े को लेकर सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष सुशीला साहू और मौजूदा अध्यक्ष विजय साहू को मैसेज भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया. सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार बब्लू सातनकर का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.