झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. आज दिन भर सियासी दलों के साथ-लोगों के बीच झाबुआ उपचुनाव का रिजल्ट चर्चा में रहा. झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के जीतने पर क्या कुछ रहा बीजेपी का फेलियर समेत मध्यप्रदेश में की उन तमाम खबरों पर हमारे संवाददाताओं ने चर्ची की जो सुर्खियां बनीं.
झाबुआ विधानसभा में सबसे बड़े आदिवासी चेहरे कांतिलाल भूरिया की जीत के बाद अब कमलनाथ कैबिनेट में होने वाले विस्तार पर भी अटकलें शुरू हो गई हैं. कांतिलाल भूरिया के अलावा क्या दूसरे दावेदारों को कमलनाथ कैबिनेट में मौका मिलेगा. कई दावेदार लंबे समय से सरकार से नाराज चल रहे हैं. कैबिनेट में स्थान पाने के लिए सरकार का डायरेक्ट और इनडायरेक्ट हमला भी कई दावेदार कर रहे थे. बसपा विधायक रामबाई, विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, विधायक लक्ष्मण सिंह समेत कई वरिष्ठ विधायक मंत्रिमंडल में अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
राम मंदिर मुद्दे पर फैसले का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित होने के बाद मध्य प्रदेश में 40 बिंदु की एडवाइजरी जारी की गई है, जिनमें खासतौर से सामाजिक समरसता सुरक्षा व्यवस्था जिनमें सभी धार्मिक स्थल सघन रहवासी क्षेत्र बड़े बाजार के अलावा अन्य संदिग्ध लोगों पर खासतौर से नजर रखने के लिए आदेश जारी किए हैं.
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में एसआईटी ने आरोपी महिला श्वेता जैन के बैंक लॉकर से लाखों रुपए बरामद किए हैं. इसके साथ ही पास पेन ड्राइव एसआईटी ने जब्त की है. माना जा रहा है कि अब एसआईटी उन तमाम राजों से पर्दा उठा सकती है जिन राजों के दम पर ये महिलायें ब्यूरोक्रेट्स और पॉलीटिशियंस को ब्लैकमेल करती थी
दीपोत्सव को लेकर भोपाल में सभी बाजार सज गए हैं. खासतौर से शुक्रवार को धन तो धनतेरस होने के चलते उम्मीद है कि इस बार एक बार फिर बाजारों में रौनक दिखेगी. धनतेरस के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं जिसे एक शुभ संयोग माना जाता है.