बिहार को 545 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी बिहार के लिए आज 541 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं. वे नगर विकास से जुड़ीं 7 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें से चार प्रोजेक्ट वाटर सप्लाई, दो सीवर ट्रीटमेंट और एक रिवर फ्रंट विकास से जुड़ा हुआ है. इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन बिहार के शहरी विकास और आवास विभाग के तहत BUIDCO द्वारा पूरा किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
सांची में फोरलेन सड़क का भूमिपूजन करेंगे सीएम
- सांची विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज आज हेलीकॉप्टर से सांची के दशहरा मैदान पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 193 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान दशहरा मैदान में सभा भी रखी जाएगी.
पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन का अंतिम दिन
- गणतंत्र दिवस- 2021 के अवसर पर मिलने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन का आज अंतिम दिन है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की शुरुआत 1 मई, 2020 से हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर 2020 है. ऑनलाइन नामांकन या किसी की सिफारिश के लिए https://padmaawards.gov.in पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को ही एडवाइजरी जारी की थी.
एमपी समेत कई राज्यों में बारिश
- मौसम विभाग IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि, 15 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है. आज महाराष्ट्र तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा.
झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत
- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) आज से झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें छह टीमें भाग लेंगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जेएससीए से जुड़े कई क्रिकेटरों को लीग के लिए उनके चयन की सूचना दी गई थी और लीग में खेलने के लिए अपना पंजीकरण कराने के लिए उन्हें फॉर्म भी भेजे गए थे. इन क्रिकेटरों को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है, ताकि इनका कोविड-19 टेस्ट हो सके.
आम लोगों के लिए खुलेगा भोपाल एम्स
- राजधानी भोपाल के एम्स को आज से आम मरीजों के लिए खोला जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए मरीजों का सिर्फ ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन होगा. हालांकि जनरल ओपीडी सीमित ही रहेगी. इस दौरान हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
असम में खुलेंगे स्कूल और कालेज
- कोरोना कहर के बीच आज से असम में कक्षा 12 और स्नातक के अंतिम वर्ष की कक्षाएं आज से शुरू की जाएंगी. इस बारे में पिछले शनिवार को असम के शिक्षा मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने जानकारी दी थी. कक्षा 12 और स्नातक के अंतिम वर्ष की कक्षाएं 15 सितंबर से अनौपचारिक और प्रायोगिक रूप से शुरू की जाएंगी, जो 30 सितंबर तक चलेंगी. इस बीच यदि किसी छात्र में संक्रमण की पुष्टि होती है, तो कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी.
आज से प्रतिदिन चलेगी की बेंगलुरू-भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट
- इंडिगो की बेंगलुरू-भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट आज से हफ्ते में 3 दिन की जगह प्रतिदिन चलेगी. इसके टाइम में भी मामूली परिवर्तन किया गया है. वर्तमान में ये फ्लाइट सोमवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित हो रही थी, लेकिन आज से पूरे हफ्ते चलेगी.