आज पीएम मोदी JNU परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
पीएम नरेंद्र मोदी आज जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा से भी 3 फीट ऊंची बनाई गई है. पीएम शाम 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा के अनावरण से पहले स्वामी विवेकानंद पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. प्रतिमा के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी JNU के छात्रों को संबोधित भी करेंगे. जिसका जेएनयू के फेसबुक पेज पर प्रसारण किया जाएगा. ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी, वियतनाम के पीएम जुआन फुक के साथ आज करेंगे असान सम्मेलन की सह-अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के साथ आज 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में भारत के साथ आसियान समूह के दस देश हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान कोरोना महामारी के चलते पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को वापस राह पर लाने के उपायों और सभी देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. सम्मेलन में आसियान और भारत के बीच सामरिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति और संपर्क, समुद्री सहयोग, कारोबार और वाणिज्य, शिक्षा एवं क्षमता निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में क्षेत्रीय देशों के अलावा भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
बिहार : सुबह 11 बजे महागठबंधन के विधायकों की बैठक
बिहार में महागठबंधन के बाद अब आज सुबह विधायक दल की बैठक की जाएगी, नितीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
सीएम शिवराज आज जारी करेंगे 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' संबंधी रोडमैप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की अवधारणा के साथ आगे बढ़ने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस संबंध में रोडमैप जारी करेंगे.
तुलसी पौधा लगाने के अभियान
इंदौर शहर में स्वच्छता के बाद एक बार फिर शहर के मंदिर से लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन इंदौर शहर के हर गार्डन में तुलसी पौधा लगाने के अभियान की शुरुआत करेंगी.
स्ट्रीट वेंडर के खातों में डाली जाएगी राशि
मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान आज स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों के खातों में योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे , इसके लिए राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में सुबह 11:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
धनतेरस आज
दिवाली पांच दिनों का त्योहार है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस के शुभ अवसर पर धनवंतरि के साथ भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की आराधना भी की जाती है. धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसको लेकर बाजार में काफी रौनक है.
धनतेरस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान खरीददारी करने जाएंगे चौक बाजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धनतेरस के अवसर पर दिवाली की शॉपिंग के लिए निकलेंगे ,वे आज राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध चौक बाजार में पहुंचकर खरीददारी करेंगे और यहां के व्यापारियों छोटे दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे.
दिल्ली में गुरु नानक देव की जयंती पर आज ऑड-ईवन में रहेगी छूट
दिल्ली में आज ऑड-ईवन लागू नहीं रहेगा. गुरु नानक देव के जन्म के 550 साल पूरे होने पर दिल्ली में उत्सव होगा. इसके कारण दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.
आज उदयपुर में अभिनेत्री कंगना के भाई अक्षत की होगी शादी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी हरियाणा की ऋतु सांगवान के साथ दुनियाभर में बेस्ट ट्यूरिस्ट और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध उदयपुर में आज होगी.