पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर देशभर के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करेंगे. पीएम कई वर्षों से छात्र-छात्राओं से परीक्षा को लेकर चर्चा करते आ रहे हैं.
सीएम शिवराज आज करेंगे स्वास्थ्य आग्रह का समापन
मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य आग्रह का समापन करेंगे. सीएम शिवराज कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में गांधी प्रतिमा का पास बैठे हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ आज जाएंगे दमोह
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दमोह का दौरा करेंगे. कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे दमोह पहुंचेंगे. कमलनाथ दमोह में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.
वित्त वर्ष 2022 की पहली आरबीआई पॉलिसी आज आएगी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक समीक्षा में रेपो रेट को लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है. आरबीआई की ओर से आज रेपो रेट का ऐलान किया जाएगा. जिस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.
आज मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस
7 अप्रैल 1948, जब संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहयोग और मानक विकसित करने का दायित्व निभाती है.
छोटी दूरी में चलेगी 4 ट्रेन
कटनी में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. 7 और 8 अप्रैल से 6 ट्रेनों का परिचालन शुरु होगा. जिसमें यात्री यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों की समस्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
कन्हैया कुमार और उमर खालिद की आज पेशी
जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में आज जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद समेत दूसरे आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की पेशी
आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आज पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
अभिनेता जितेंद्र जन्मदिन आज
बॉलीवुड के जम्पिंग जैक यानि जितेंद्र इंडस्ट्री के पहले चॉकलेटी बॉय माने जाते हैं. आज इस दिग्गज अभिनेता का जन्मदिन है.
नेत्रहीन क्रिकेट में आज होगा पाकिस्तान और भारत का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है. नेत्रहीन क्रिकेट टूनामेंट में आज भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.