बंगाल चुनाव: आज होगा 8वें और अंतिम चरण का मतदान
![8th phase of Bengal election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_bengal-chunav.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरुवार 29 अप्रैल को होगा. इस चरण में 4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
मध्य प्रदेश में आज और कल नहीं लगेंगे कोरोना के टीके
![corona vaccine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_corona.jpg)
प्रदेश में 2 दिन कोरोना के टीके नहीं लगाए जाएंगे. 29 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित कोविड 19 टीकाकरण के सभी सत्र निरस्त कर दिए गए हैं. वहीं 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले नागरिकों को टीका लगाया जाएगा.
सीएम की कोरोना समीक्षा बैठक
![Corona review meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_cm.jpg)
मध्य प्रदेश में एक मई से 18 साल के उपर वाले नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. और वैक्सीनेशन को लेकर बनी रणनीति पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कमलनाथ की कोरोना को लेकर बैठक, जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक
![Kamal Nath meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_kaml.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह 11 बजे एक वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. जिसमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे. इस चर्चा के बाद कमलनाथ मीडिया से बात करेंगे.
कोरोना: वाराणसी के व्यापारी स्वेच्छा से रखेंगे दुकानें बंद
![Varanasi merchants will keep shop closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_varanasi.jpg)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर वाराणसी के व्यापारियों ने स्वेच्छा से 29 अप्रैल से 2 मई तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है. बता दें कि दूसरी लहर में देशभर से रोजाना लाखों संक्रमित सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है.
आज से बिहार स्पेशल 46 ट्रेनों का नहीं होगा संचालन
![Bihar Special Train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_bihar-spl.jpg)
बिहार में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 29 अप्रैल से एक साथ 23 जोड़ी यानी 46 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. ये सभी कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनें हैं.
IPL 2021: रोहित की पलटन से भिड़ेंगे राजस्थान के रणबांकुरे
![Mumbai Indians vs Rajasthan Royals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_ipl.jpg)
आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक 5 मैचों में 2-2 मैचों में जीत दर्ज की है. इसलिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिये काफी अहम होगा.
IPL 2021: दिल्ली और कोलकत्ता के बीच होगी टक्कर
![Delhi Capital vs Kolkata Knight Riders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_ipl-2.jpg)
आज आईपीएल के डबल हैडर में दूसरा मुकाबला कोलकत्ता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जायेगा. केकेआर 6 मैचों में 2 तो, वहीं दिल्ली ने 4 मैच जीते हैं. जहां केकेआर जीत की लय पकड़ने को बेकरार रहेगी, वहीं दिल्ली टॉप 4 में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी.
आज है International Dance Day
![International Dance Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_dance.jpeg)
29 अप्रैल को दुनियाभर में International Dance Day सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की शुरुआत 1982 से हुई थी. Dance Committee of the International Theatre Institute ने इसकी शुरुआत की थी.
आज देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
![Change in weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11574467_mosam.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को मध्य, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी समीपवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.