भोपाल में अघोषित कर्फ्यू
कोरोना की नई गाइडलाइन के बाद आज से भोपाल में अघोषित कर्फ्यू रहेगा. रात 9 बजे से बंद दुकानें रहेंगी. आज रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
गेहूं-चना की खरीदी शुरू
आज से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना की खरीदी शुरू होगी. पहले सरकार ने 15 मार्च से खरीदी शुरू करने की तैयारी की थी, लेकिन 12 मार्च को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि के कारण सरकार को तारीख 22 मार्च करनी पड़ी थी.
उज्जैन में फाग उत्सव
होली से पहले शिप्रा नदी किनारे फाग उत्सव के दौरान राधा कृष्ण मुंह पर मास्क बांधे होली खेलते नजर आएंगे. अपनी होली- अपने घर सुरक्षा के साथ, आज उज्जैन में जमकर गुलाल उड़ेगा.
ग्लोबल अर्थ आवर कैम्पेन
आज समूची दुनिया में ग्लोबल अर्थ आवर कैम्पेन होगा. एमपी में भी इसमें सहभागिता के लिए सरकार अपील कर रही है. रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के लिये प्रदेश की जनता गैर जरूरी बिजली को बंद रख कर, प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करेगी. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से पार्टीसिपेट करने की अपील की है. बल्ब, ट्यूबलाईट बंद रखें और ग्लोबल अर्थ ओवर कैम्पेन का समर्थन करें.
महिला सशक्तिकरण
एक नए प्रयोग के साथ शिवराज सरकार आज से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने जा रही है. महिला सशक्तिकरण के नारे को मध्य प्रदेश से एक नई पहचान मिलेगी. गेहूं खरीदी के काम में अब महिलाएं हाथ बटाएंगी. महिला स्व: सहायता समूह गेहूं की खरीदी का काम कराएगा.
होलिका दहन की अनुमति ?
इंदौर में होली मनाने को लेकर सरकार और कार्यकर्ताओं में तकरार जारी. सरकार के हस्तक्षेप के बाद इंदौर में आज होलिका दहन की अनुमति मिल सकती है. भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री और शासन- प्रशासन से गुहार लगाई है.
असम में 47 सीटों पर मतदान
आज असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की 47 सीटों पर मतदान होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग से लेकर स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. असम के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, कई नेताओं की किस्मत तय करेगा. आज असम में पहले चरण का चुनाव होना है, जो कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेगा. इनमें से अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
प.बंगाल की 30 सीटों पर मतदान
आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इस चरण के चुनाव में 191 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 73 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. साथ ही 191 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
PM नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन करने जाने वाले हैं. पीएम मोदी के दर्शन से पहले सतखीरा जिले के ईश्वरपुर में स्थित इस मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. यह मंदिर मं दुर्गा की 51 शक्तिपीठों में से एक है. अपने बांग्लादेश यात्रा की शुरुआत से पहले ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वे 51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस मंदिर के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में बांग्लादेश की पुलिस के अलाव अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.
चेन्नई में PSA चैलेंजर टूर्नामेंट
भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ ने एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरुषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.