विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन
विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
विधानसभा में कांग्रेस कर सकती है हंगामा
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस कर सकती है हंगामा, सीधी बस हादसे को बना सकती है मुद्दा
आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. दोपहर 12.30 होगा पीएम का संबोधन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा कार्यक्रम
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का फैसला आज
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का हो सकता है फैसला, सोमवार को विधायक दल की बैठक के बाद जीतू पटवारी ने किया था इशारा
भूपेश बघेल का सिवनी दौरा आज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सिवनी दौरा आज, दोपहर 2 बजे रायपुर से होंगे रवाना, सिवनी के दिघौरी में गुरु रत्नेश्वर धाम के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
किसान संगठन आज मनाएंगे ‘पगड़ी संभाल दिवस’
आज ‘पगड़ी संभाल दिवस’ मनाएंगे किसान संगठन, सयुंक्त किसान मोर्चा की जनरल बॉडी की बैठक में रविवार को लिया गया था फैसला
गुजरात निकाय चुनाव के वोटों की गिनती आज
गुजरात निकाय चुनाव के वोटों की गिनती आज. 21 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए थे मतदान. 41.21 प्रतिशत रहा था मतदान का प्रतिशत
भोपाल में लगेगा रोजगार मेला
आज भोपाल में लगेगा रोजगार मेला, नौकरी देने आएंगी कई कंपनिया. 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार मेले में पा सकते हैं नौकरी
कांग्रेस का का जेल भरो आंदोलन
छिंदवाड़ा में महंगाई के विरोध में दोपहर 12 बजे कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन, मानसरोवर काम्प्लेक्स में जिले भर के नेता होंगे शामिल.
इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे जीएम
इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे जीएम, स्टेशन परिसर का करेंगे निरीक्षण, नए यात्री प्रतीक्षालय की भी मिल सकती है सुविधा.
वृंदावन कुंभ में डुबकी लगाएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज वृंदावन दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वो श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन के बाद लेंगी साधु संतों से आशीर्वाद . यमुना किनारे लग रहे कुंभ में कर सकती हैं स्नान
खजुराहो नृत्य समारोह का चौथा दिन
खजुराहो नृत्य समारोह का आज चौथा दिन. विनोद केविन बच्चन और वृन्दा चड्ढा के अलावा अनीता शर्मा के सत्रिया समूह के नृत्य की होगी प्रस्तुति
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से पूछताछ करेगी CBI
अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से पूछताछ करेगी CBI. नरूला बनर्जी ने पत्र लिखकर पूछताछ के लिए CBI को बुलाया था घर
रेलटेल के शेयरों का अलॉटमेंट आज
रेलवे के उपक्रम रेलटेल के शेयरों का अलॉटमेंट आज, IPO को मिला है अच्छा रिस्पांस. 26 फरवरी को होगी शेयरों की लिस्टिंग
हिंदी सिनेमा की वीनस मधुबाला की पुण्यतिथि आज
हिंदी सिनेमा की वीनस मधुबाला की पुण्यतिथि आज, 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला ने 23 फरवरी 1969 को ली थी आखिरी सांस. 36 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा.