आज देश में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
आज देश अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, इस मौके पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. इस वर्ष परेड में बांग्लादेश सेना का एक सैन्य बैंड भी भाग लेगा.
रीवा में झंडा फहराएंगे सीएम शिवराज
आज रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी, साथ ही कई योजनाओं का करेंगे भूमि पूजन और उद्घाटन.
किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
आज सेना की परेड के बाद ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का मार्च मिकलेगा. गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं.
लाल परेड ग्राउंड में प्रोटेम सेपीरकर लेगें परेड की सलामी
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में प्रोटेम्ट स्पीकर रामेश्वर शर्मा ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.
एमपी के किसानों के समर्थन में हो सकता है ट्रैक्टर मार्च
दिल्ली में किसान आज गणतंत्र दिवस की परेण के बाद ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं, इसी के समर्थथ में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल सकते हैं.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज
आज से शुरू होगी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज, सीरीज में तीन मैच होंगे उसके बाद टी20 की सिरीज होगी.
चेन्नई में जुटेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज होनी है, इसके लिए टीम के खिलाड़ी आज चेन्नई में जुटेंगे. सभी को मैच की तैयारी से पहले 1 फरवरी तक बायो बबल का ड्यूरेशन में रहना होगा. उसके बाद सभी अभ्यास शुरू कर देंगे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला क्वार्टर फाइनल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के पहले दो क्वार्टरफाइनल मैच आज. पहला क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और पंजाब के बीच और दूसरा तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
PUBG के बदले आज लांच होगा इंडियन FAU-G
इंडिया में तैयार हुआ PUBG का विकल्प FAU-G आज लांच होने जा रहा है. अभी फिलहाल यह प्ले स्टोर पर ही आएगा. आगे इसे एपल स्टोर पर भी पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण बेंगलुरु बेस्ड nCORE Games डिवेलपर्स ने किया है, वहीं इसके एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं.