शिवराज कैबिनेट बैठक आज
![Shivraj Cabinet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_1.jpg)
सुबह 11 बजे से होगी शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक, बिजली कंपनियों को कर्ज देने को लेकर होगी चर्चा. मुख्यमंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता
ग्वालियर व्यापार मेला में शिल्प बाजार का उद्घाटन
![Craft market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_2.jpg)
ग्वालियर व्यापार मेला में शिल्प बाजार का उद्घाटन होगा आज, कई राज्यों के शिल्पी करेंगे अपने सामान का विक्रय एवं प्रदर्शन
किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक
![Meeting between farmers and government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_3.jpg)
आज होगी किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक, अब तक 12 दौर की बैठके रहे असफल. दिल्ली से लगी सिमाओं पर कड़ सुरक्षा
हरदा में सयुंक्त किसान मोर्चा करेगा अनिश्चितकालीन धरना
![Indefinite picket in Harda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_4.jpg)
कृषि कानूनों को लेकर हरदा में सयुंक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, आज से शुरी करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
पल्स पोलियो अभियान का समापन
![Pulse polio campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_5.jpg)
पल्स पोलियो अभियान का आज आखरी दिन. 31 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान. कोरोना काल में रोक दिया गया था टीकाकरण
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के फिल्म की शूटिंग आज से
![Vicky Kaushal and Manushi Chillar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_6.jpg)
आज से महेश्वर में शूट होगी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म. होटल से सेट तक बना बायो बबल. 90 से 110 लोगों का 30 होटलों में डेरा
आज मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलैंड डे
दुनिया भर में आद्रभूमि को बचाने के लिए आज मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलैंड डे. नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब होती स्थिति के कारण 1971 से हुई थी शुरूआत. भारत में भी होंगे कई आयोजन
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी होगी डेटशीट
![CBSE Board Exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_8.jpg)
CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा आज. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in कर सकते हैं डाउनलोड. 28 फरवरी को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की थी घोषणा
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सिरीज के लिए अभ्यास
![England-India Test Series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_9.jpg)
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सिरीज के लिए अभ्यास आज से. 5 फरवरी से खेली जाएगी सिरीज. चेन्नई के मैदान में खेले जाएंगे चार टेस्ट मैच
भारत में लॉन्च होगा सोनी का प्लेस्टेशन 5
![Sony playstation 5](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10465968_10.jpg)
सोनी स्टेशन5 को भारत में आज लॉन्च करेगी. इस नए गेमिंग कंसोल की प्री-बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो गई है. 39 हजार 990 से 49 हजार 990 रुपये होगी कीमत