भोपाल। कोरोना काल में मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रविवार शाम बैठक होने जा रही है. ये बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर होगी, जहां उपचुनाव की जिम्मेदारी मिलने वाले पूर्व मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी.
बता दें कि उस बैठक में उपचुनाव को लेकर सभी नेताओं से प्रत्याशियों से नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही उपचुनाव में जीत के लिए रणनीति भी तय की जाएगी. पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक से पहले कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक की है. बैठक मे पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कहना है कि प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से प्रत्याशी चयन को लेकर सभी से चर्चा की गई है. और जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. वहां के राजनीतिक हालात, मुद्दों को लेकर चर्चा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कहना है कि फीडबैक और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस बार प्रत्याशियों का चयन होगा, और सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को पार्टी मौका देगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, हालांकि उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. जहां एक ओर बीजेपी सभी 24 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, लिहाजा कौन क्या बनेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.