ETV Bharat / state

मुल्ला हसन अखुंद होंगे अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के मुखिया, अफ़ग़ानिस्तान में सरकार गठन का एलान

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 8:27 PM IST

Big Breaking
बिग ब्रेकिंग न्यूज

20:22 September 07

तालिबान के प्रवक्ता ने मुल्ला हसन अखुंद सरकार के मुखिया चुने जाने का एलान किया

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सरकार गठन का एलान किया है

तालिबानी प्रवक्ता ने बताया कि मुल्ला हसन अखुंद सरकार के मुखिया होंगे

सरकार में मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे

सिराज हक्कानी गृह मंत्री होंगे

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़ा किया

बीते कुछ दिनों से तालिबान सरकार गठन की कोशिश में जुटे थे

16:01 September 07

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार

  • Taliban cabinet, key positions:

    Mullah Yacoob - Minister of Defence

    Siraj Haqqani - Minister of Interior

    Mullah Hassan Akhund - head of council of ministers (I believe - need to double check translation)

    — Secunder Kermani (@SecKermani) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार.

15 दिनों के लिए भेजा जेल. ब्राह्मण समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी.

15:37 September 07

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- पूरे विश्व का होना चाहिए भगवाकरण

भोपाल में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान.

कहा- पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए. तभी मानवता सुख शांति से रह पाएगी.

एमबीबीएस पाठ्यक्रम में आरएसएस के पाठ पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रेरक व्यक्तित्व को पढ़ाना अच्छा है. इससे लोगों में सेवा भाव भाग जागृत होगी.

13:20 September 07

काबुल में नरसंहार! पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां, कई महिलाएं-बच्चे घायल.

11:03 September 07

'शिक्षक पर्व' सम्मेलन में बोले PM मोदी- नये संकल्प ले रहा है नया भारत

'शिक्षक पर्व' सम्मेलन में बोले PM मोदी- समाज में शिक्षकों का अतुल्य योगदान, नये संकल्प ले रहा है नया भारत.

07:06 September 07

मुजफ्फरनगर के बाद अब हरियाणा के करनाल में किसानों का जमघट, इंटरनेट सेवा बंद

रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हुए किसान महापंचायत के बाद आज हरियाणा के करनाल जिले में किसानों की महापंचायत होने जा रही है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

06:50 September 07

बदहाली की मार सहता मध्यप्रदेश, हटाओ ये सरकार कहता मध्यप्रदेश: कांग्रेस

मध्यप्रदेश में सत्ता की राह तलाशती कांग्रेस सोशल मीडिया पर बेहद अक्रामक है, सुबह से शाम तक हर मुद्दे पर पोस्ट कर सरकार की आलोचना करती रहती है, अभी एमपी कांग्रेस ने आज के अखबारों की हेडलाइनंस को कोलाज कर एक पोस्ट किया है, जिसका कैप्शन दिया है- बदहाली की मार सहता मध्यप्रदेश, हटाओ ये सरकार कहता मध्यप्रदेश.

20:22 September 07

तालिबान के प्रवक्ता ने मुल्ला हसन अखुंद सरकार के मुखिया चुने जाने का एलान किया

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सरकार गठन का एलान किया है

तालिबानी प्रवक्ता ने बताया कि मुल्ला हसन अखुंद सरकार के मुखिया होंगे

सरकार में मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे

सिराज हक्कानी गृह मंत्री होंगे

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़ा किया

बीते कुछ दिनों से तालिबान सरकार गठन की कोशिश में जुटे थे

16:01 September 07

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार

  • Taliban cabinet, key positions:

    Mullah Yacoob - Minister of Defence

    Siraj Haqqani - Minister of Interior

    Mullah Hassan Akhund - head of council of ministers (I believe - need to double check translation)

    — Secunder Kermani (@SecKermani) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार.

15 दिनों के लिए भेजा जेल. ब्राह्मण समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी.

15:37 September 07

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- पूरे विश्व का होना चाहिए भगवाकरण

भोपाल में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान.

कहा- पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए. तभी मानवता सुख शांति से रह पाएगी.

एमबीबीएस पाठ्यक्रम में आरएसएस के पाठ पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रेरक व्यक्तित्व को पढ़ाना अच्छा है. इससे लोगों में सेवा भाव भाग जागृत होगी.

13:20 September 07

काबुल में नरसंहार! पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां, कई महिलाएं-बच्चे घायल.

11:03 September 07

'शिक्षक पर्व' सम्मेलन में बोले PM मोदी- नये संकल्प ले रहा है नया भारत

'शिक्षक पर्व' सम्मेलन में बोले PM मोदी- समाज में शिक्षकों का अतुल्य योगदान, नये संकल्प ले रहा है नया भारत.

07:06 September 07

मुजफ्फरनगर के बाद अब हरियाणा के करनाल में किसानों का जमघट, इंटरनेट सेवा बंद

रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हुए किसान महापंचायत के बाद आज हरियाणा के करनाल जिले में किसानों की महापंचायत होने जा रही है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

06:50 September 07

बदहाली की मार सहता मध्यप्रदेश, हटाओ ये सरकार कहता मध्यप्रदेश: कांग्रेस

मध्यप्रदेश में सत्ता की राह तलाशती कांग्रेस सोशल मीडिया पर बेहद अक्रामक है, सुबह से शाम तक हर मुद्दे पर पोस्ट कर सरकार की आलोचना करती रहती है, अभी एमपी कांग्रेस ने आज के अखबारों की हेडलाइनंस को कोलाज कर एक पोस्ट किया है, जिसका कैप्शन दिया है- बदहाली की मार सहता मध्यप्रदेश, हटाओ ये सरकार कहता मध्यप्रदेश.

Last Updated : Sep 7, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.