आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल आज कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अपनी बैठक में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को मंजूरी दे सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2- वैक्सीनेशन महा अभियान आज, सबको लगेगा सुरक्षा का टीका
मध्यप्रदेश में टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा, ताकि सबको जल्द से जल्द सुरक्षा का टीका लगाया जा सके, राज्य सरकार हर हाल में इसी साल दिसंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना चाहती है.
3. Mamata Delhi Visit : पीएम से मुलाकात करेंगी दीदी, 'त्रिपुरा हिंसा' पर चर्चा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दिल्ली दौरा (Mamata Delhi Visit) कर रही हैं. ममता पीएम मोदी से मुलाकात (Mamata PM Modi Meeting) करेंगी. प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान ममता त्रिपुरा (Mamata Modi Meet Tripura Issue) और बीएसएफ के क्षेत्राधिकार (Mamata BSF Jurisdiction) विस्तार का मुद्दा उठाएंगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. मनीष तिवारी ने नई किताब में 26/11 हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी नई किताब में 26/11 आतंकी हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका, 25% तक बढ़ाया टैरिफ
Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका
वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. बता दें कि एयरटेल ने शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. गलवान के हीरो कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान हिंसा के दौरान शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. वहीं, गलवान संघर्ष में शहीद हुए नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. अभिनंदन के सम्मानित होने पर पाक को लगी मिर्ची, F-16 विमान को मार गिराने को बताया 'आधारहीन'
बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot airstrike) के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को अदम्य शौर्य और साहस के लिए सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया. वर्धमान को सम्मानित होने पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. जिसके बाद से पाकिस्तान अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत के इस रुख को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया कि फरवरी 2019 में हवाई झड़प के दौरान एक भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
4. Online Shopping company ने ली मेरे बेटे की जान! पीड़ित पिता की गुहारः बंद हो कंपनी, बेटे ने ऑनलाइन मंगाया था 'जहर'
Online Shopping company के खिलाफ अजीबो-गरीब शिकायत आई है. दरअसल इंदौर के कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान एक पिता ने ई-कॉमर्स कंपनी(e-commerce company) को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद की है. बेबस पिता का कहना है कि कंपनी ऑनलाइन जहर बेचती है,जिसे लेकर किसी पर्ची की जरूरत नहीं होती, जो गलत है. पढ़ें पूरी खबर.
5. भारत-अमेरिका-चीन निकालेंगे रिजर्व तेल, कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम !
भारत-अमेरिका-चीन निकालेंगे रिजर्व तेल
ओपेक देशों की मनमानी से निपटने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देश भारत, जापान, दक्षिण कोरिया ने अपने रणनीतिक रिजर्व से पेट्रोल निकालने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इसके बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
6. केंद्र ने राज्यों को कर हस्तांतरण के तौर पर 2 किस्तों में 95,082 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों (Union taxes) में से 28 राज्यों को 95,082 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यूपी को सबसे ज्यादा रकम 17056.66 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इसके बाद बिहार का नंबर आता है, जिसे 9563.30 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट.
7. Madhya Pradesh की Bhoj Open University रामचरित मानस से पढ़ा रही है science, शुरू हुआ diploma course
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के भोज मुक्त विश्वविद्यालय Bhoj Open University ने रामचरितमानस ramcharit manas में 'विज्ञान science से सामाजिक उत्थान' नाम से एक डिप्लोमा कोर्स diploma course चालू किया है. पढ़ें पूरी खबर.
8. करतारपुर कॉरिडोर : विभाजन के समय बिछड़े दोस्त 74 साल बाद मिले, अदा किया सरकारों का शुक्रिया
विभाजन के समय बिछड़े दोस्त 74 साल बाद मिले
1947 में बंटवारे के दौरान अलग हुए दोस्तों ने कभी सोचा नहीं था कि वह फिर मिल सकेंगे. 74 साल बाद दो दोस्तों के मिलने की कहानी (story of two friends meeting) विस्तार से पढ़िए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. IND vs NZ, 1st Test: केएल राहुल पहले टेस्ट से हुए बाहर, सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया
भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. विश्व पोषण रिपोर्ट 2021 : भारत के सामने उपलब्धि तो है, पर चुनौतियां कम नहीं
विश्व पोषण रिपोर्ट 2021
पूरी दुनिया के सामने कुपोषण बड़ी समस्या है. इससे न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी प्रभावित होती है, बल्कि उनकी अगली पीढ़ियां भी बीमारी से ग्रसित होती हैं. जाहिर है, भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देशों के सामने कई स्तर पर चुनौतियां हैं. संतुलित आहार से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को सबके लिए उपलब्ध करवाना टेढ़ी खीर है. जागरूकता का सर्वथा अभाव है. इस बीच वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2021 जारी की गई है. भारत को लेकर इसमें क्या कहा गया है और पूरी दुनिया के सामने भारत की क्या स्थिति है, एक नजर डालें.
2. कृषि कानून के बाद क्या CAA, NRC और अनुच्छेद 370 बढ़ाएगी मोदी सरकार की मुसीबत ?
कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कुछ और कानूनों को भी वापिस लेने की मांग उठ रही है. इसमें CAA, 370, NRC का नाम मुख्य है. सवाल है कि क्या पीएम मोदी के लिए ये नई मुसीबत बनने वाली है ? क्या इसका नुकसान बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनाव में होगा ? ऐसे सवालों का जवाब जानिये इस स्पेशल स्टोरी में.
3. प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन एक्सपायर होने वाली है, क्या बूस्टर डोज है बर्बादी से बचाने का इलाज ?
भारत में बूस्टर डोज को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है. मगर सरकार का लक्ष्य पहले हर व्यस्क को दो डोज मुहैया कराने की है. नवंबर से जहां वैक्सीनेशन की स्पीड अगस्त के मुकाबले कम हुई है, वहीं इसके उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. प्राइवेट सेक्टर की ओर दी जाने वाली पेड वैक्सीन लेने वालों की तादाद दो फीसदी पर ही सिमटी हुई है. एक्सपर्ट की सलाह है कि ऐसी स्थिति में दिसंबर के बाद बूस्टर डोज उन लोगों को दी जा सकती है, जिन्होंने पहले फेज में वैक्सीन ली थी. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
4. सर्दियों के मौसम में ये फूल सजाएंगे आपकी बगिया
यूं तो सर्दियों के मौसम में पेड़ और पौधों पर काफी असर पड़ता है और उन्हें सही रहने के लिए काफी देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन कुछ विशेष प्रकार के फूल वाले पौधे होते हैं जिन पर इस मौसम में ही फूल खिलते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं यह पौधे.क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
VIDEO
1.धर्मेंद्र के साथ हिमाचल की खूबसूरत वादियों का सनी देओल ने किया दीदार, ऐसा प्यार देखते रह जाएंगे
देखें वीडियो.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (famous bollywood actor dharmendra) इन दिनों अपने सांसद बेटे एवं अभिनेता सनी देओल (actor sunny deol) के साथ कुल्लू-मनाली की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, धर्मेंद्र सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) व लाहौल (Lahaul) की वादियों को निहारने के बाद उन्होंने तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी की है. क्लिक कर देखें वीडियो.