ETV Bharat / state

MP Breaking Live: मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर

Big breaking news
बिग ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 8:24 PM IST

20:08 June 26

एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, प्रदेश में 1 हजार से भी कम एक्टिव केस

tweet of cm
cm का टवीट

एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म

पहली बार एमपी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रहेंगी आर्थिक गतिविधियां

18:08 June 26

मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर

मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर 

अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन

16:39 June 26

ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी.

स्मैक तस्कर का नाम दीपक उर्फ चुहिया, गिरफ्तार.

बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए.

13:30 June 26

शिव कुमार-मेधा पाटेकर सहित कई समाजसेवी भोपाल में नजरबंद

  • भोपाल। किसान नेता को पुलिस ने घर में किया नजरबंद
  • राजभवन में कृषि बिल के विरोध में सौंपने वाले थे ज्ञापन
  • राष्ट्रपति के नाम शिव कुमार उर्फ कक्का को सौंपना था ज्ञापन
  • किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किया था एलान
  • मेधा पाटेकर सहित कुछ समाजसेवी गांधी भवन में नजरबंद

12:55 June 26

भिंड में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • भिण्ड। पुलिस व प्रशासन की रेत माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
  • 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ दर्जन भर स्थानों पर कार्रवाई
  • लोडर से मिट्टी में मिलाया जा रहा रेत, 100 डंपर से ज्यादा डंप था रेत
  • सिंध नदी से खनन कर ओवरलोडेड ट्रक-डंपर ले जाते हैं रेत माफिया
  • फूप के पास हाई-वे किनारे आधा खाली कर डंपर ले जाते हैं यूपी
  • एक डंपर की रॉयल्टी पर दो डंपर रेत जाता है यूपी: सहकारिता मंत्री
  • कलेक्टर सतीश कुमार व एसपी मनोज सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
  • हाई-वे 719 भिण्ड इटावा रोड किनारे पड़ा है सैंकड़ों ट्रक अवैध रेत
  • फुफ थाना क्षेत्र के बरही इलाके में जारी है प्रशासन की कार्रवाई

11:47 June 26

तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में बच्चों के साथ माता-पिता भी रहेंगेः मंत्री

  • भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
  • डेल्टा वेरियंट के संबंध में आज बैठक में बनेगी रणनीति
  • डेल्टा वेरियंट मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रही सरकार
  • बच्चों के साथ माता-पिता को रहने की मिलेगी सुविधा
  • कांग्रेस ने वैक्सिनेशन को लेकर भ्रम फैलाया था
  • तीसरी वेव से निपटने की तैयारी कर रही सरकार
  • तीसरी वेव के खिलाफ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा
  • प्राइवेट अस्पतालों की प्लानिंग रिपोर्ट मांगी हैः मंत्री
  • पूरे एमपी में वैक्सिनेशन का बड़ा अभियान चल रहा

10:50 June 26

मेनका गांधी निहायत घटिया महिला, शर्मिंदा हूं कि मेरी पार्टी की सांसद हैं: पूर्व मंत्री

  • विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।

    — Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगरा के पशु चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने पर पूर्व मंत्री व पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने मेनका गांधी पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉक्टर विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला हैं. मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) हैं. डॉक्टर विकास शर्मा जबलपुर वेटनरी कॉलेज के छात्र रहे हैं, जोकि वर्तमान में आगरा में पोस्टेड हैं.

10:07 June 26

होशंगाबाद में मूंग खरीदी की समीक्षा करेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल

  • होशंगाबाद। कृषि मंत्री कमल पटेल कलेक्ट्रेट में नर्मदापुरम संभाग के जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मूंग खरीदी की करेंगे समीक्षा

09:28 June 26

मुरैना में आग लगने से चार घर पूरी तरह जले, गृहस्थी चौपट

  • मुरैना। देर रात चार घरों में लगी आग
  • लाखों का सामान जलकर बर्बाद, चार परिवारों की गृहस्थी हुई खाक
  • देवगढ़ थाना क्षेत्र के खाडौली पंचायत के कितौली गांव की घटना

06:44 June 26

अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन

  • भोपाल। CM हाउस के पास एक ATM में सेंधमारी
  • आरोपियों ने रात ATM से 6.5 लाख रुपए उड़ाए
  • घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत
  • CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश
  • CCCTV फुटेज में दो संदिग्ध आ रहे हैं नजर
  • भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की घटना

20:08 June 26

एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, प्रदेश में 1 हजार से भी कम एक्टिव केस

tweet of cm
cm का टवीट

एमपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म

पहली बार एमपी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार से नीचे

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रहेंगी आर्थिक गतिविधियां

18:08 June 26

मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर

मध्यप्रदेश आज भी वैक्सीनेशन में अब तक नंबर 1 पर 

अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन

16:39 June 26

ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर- 30 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी.

स्मैक तस्कर का नाम दीपक उर्फ चुहिया, गिरफ्तार.

बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए.

13:30 June 26

शिव कुमार-मेधा पाटेकर सहित कई समाजसेवी भोपाल में नजरबंद

  • भोपाल। किसान नेता को पुलिस ने घर में किया नजरबंद
  • राजभवन में कृषि बिल के विरोध में सौंपने वाले थे ज्ञापन
  • राष्ट्रपति के नाम शिव कुमार उर्फ कक्का को सौंपना था ज्ञापन
  • किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किया था एलान
  • मेधा पाटेकर सहित कुछ समाजसेवी गांधी भवन में नजरबंद

12:55 June 26

भिंड में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • भिण्ड। पुलिस व प्रशासन की रेत माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
  • 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ दर्जन भर स्थानों पर कार्रवाई
  • लोडर से मिट्टी में मिलाया जा रहा रेत, 100 डंपर से ज्यादा डंप था रेत
  • सिंध नदी से खनन कर ओवरलोडेड ट्रक-डंपर ले जाते हैं रेत माफिया
  • फूप के पास हाई-वे किनारे आधा खाली कर डंपर ले जाते हैं यूपी
  • एक डंपर की रॉयल्टी पर दो डंपर रेत जाता है यूपी: सहकारिता मंत्री
  • कलेक्टर सतीश कुमार व एसपी मनोज सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
  • हाई-वे 719 भिण्ड इटावा रोड किनारे पड़ा है सैंकड़ों ट्रक अवैध रेत
  • फुफ थाना क्षेत्र के बरही इलाके में जारी है प्रशासन की कार्रवाई

11:47 June 26

तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में बच्चों के साथ माता-पिता भी रहेंगेः मंत्री

  • भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
  • डेल्टा वेरियंट के संबंध में आज बैठक में बनेगी रणनीति
  • डेल्टा वेरियंट मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रही सरकार
  • बच्चों के साथ माता-पिता को रहने की मिलेगी सुविधा
  • कांग्रेस ने वैक्सिनेशन को लेकर भ्रम फैलाया था
  • तीसरी वेव से निपटने की तैयारी कर रही सरकार
  • तीसरी वेव के खिलाफ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा
  • प्राइवेट अस्पतालों की प्लानिंग रिपोर्ट मांगी हैः मंत्री
  • पूरे एमपी में वैक्सिनेशन का बड़ा अभियान चल रहा

10:50 June 26

मेनका गांधी निहायत घटिया महिला, शर्मिंदा हूं कि मेरी पार्टी की सांसद हैं: पूर्व मंत्री

  • विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।

    — Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आगरा के पशु चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने पर पूर्व मंत्री व पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने मेनका गांधी पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉक्टर विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला हैं. मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) हैं. डॉक्टर विकास शर्मा जबलपुर वेटनरी कॉलेज के छात्र रहे हैं, जोकि वर्तमान में आगरा में पोस्टेड हैं.

10:07 June 26

होशंगाबाद में मूंग खरीदी की समीक्षा करेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल

  • होशंगाबाद। कृषि मंत्री कमल पटेल कलेक्ट्रेट में नर्मदापुरम संभाग के जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मूंग खरीदी की करेंगे समीक्षा

09:28 June 26

मुरैना में आग लगने से चार घर पूरी तरह जले, गृहस्थी चौपट

  • मुरैना। देर रात चार घरों में लगी आग
  • लाखों का सामान जलकर बर्बाद, चार परिवारों की गृहस्थी हुई खाक
  • देवगढ़ थाना क्षेत्र के खाडौली पंचायत के कितौली गांव की घटना

06:44 June 26

अब तक 9 लाख 3 हज़ार लोगों को लगाई गई वैक्सीन

  • भोपाल। CM हाउस के पास एक ATM में सेंधमारी
  • आरोपियों ने रात ATM से 6.5 लाख रुपए उड़ाए
  • घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत
  • CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश
  • CCCTV फुटेज में दो संदिग्ध आ रहे हैं नजर
  • भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की घटना
Last Updated : Jun 26, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.