ETV Bharat / state

Breaking Live: शिवराज कैबिनेट की बैठक में नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 पारित - बेटियों की अस्मत पर संकट

Big breaking
बिग ब्रेकिंग
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 7:10 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 1:40 PM IST

13:36 July 06

शिवराज कैबिनेट बैठक: नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 पारित

भोपाल। कैबिनेट के फैसले की गृह मंत्री ने दी जानकारी

नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 पारित

वन विभाग का अब एक ही कार्यालय होगा

सरकार ने 90 करोड़ रुपया किसानों का ब्याज चुकाया

आत्मनिर्भर एमपी का रोडमैप साप्ताहिक भी बनेगा, नियमित समीक्षा होगी.

सिंगरौली पायलट प्रोजेक्ट के रूप चयनित एनीमिया के उपचार के लिए

अपराधियों के मन में खौफ होना चाहिए- नरोत्तम मिश्रा

12:31 July 06

8 राज्यपालों के नाम घोषित, मंगूभाई छगनभाई पटेल एमपी, थावरचंद होंगे कर्नाटक के गवर्नर

थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल घोषित

रमेश बैंस झारखंड के राज्यपाल बनाए घोषित

मंगूभाई छगनभाई पटेल एमपी के राज्यपाल घोषित

त्रिपुरा गवर्नर के लिए सत्यदेव नारायण का नाम घोषित

बंडारु दत्तात्रेय हरियाणा के गवर्नर घोषित

हरि बाबू कमभमपति मिजोरम के राज्यपाल घोषित

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त

11:51 July 06

महाकाल मंदिर पहुंचे सिंधिया, गर्भ गृह तक नहीं पहुंच पाये, बैरिकेटिंग से ही लिये बाबा का आशीर्वाद

उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर के दरबार में ज्योतिरादित्य सिंधिया

बीजेपी सांसद बनने से पहले महाकाल का लिया था आशीर्वाद

गर्भ गृह में नहीं जा पाए महाराज, बैरिकेटिंग से दर्शन कर लौटे

11:14 July 06

कांग्रेसियों ने सिंधिया को दिखाए काले झंडे, गद्दार वापस जाओ के लगाए नारे

  • सिंधिया का पूरे मध्य प्रदेश में ज़बरदस्त विरोध,
    — जगह जगह पर जनता ने काले झंडे दिखाए और ग़द्दार वापस जाओ के नारे लगाए। pic.twitter.com/0kCw4KAPMH

    — MP Congress (@INCMP) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काले झंडों से घबराए सिंधिया, देवास दौरा रद्द कर वापसी की तैयारी. सिंधिया जी, अभी तो शुरुआत है, मध्यप्रदेश की जनता मलाई का हिसाब लेगी. ये बातें प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है, साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखा रहे हैं.

11:01 July 06

सीएम शिवराज सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

'एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे' का नारा देकर मां भारती की अखण्डता एवं सेवा के लिए अपना सर्वस्व झोंक देने वाले श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर बीजेपी के गणमान्य साथियों के साथ माल्यार्पण कर चरणों में नमन किया. ये बातें ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखी है, साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी का माल्यार्पण करते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है.

10:56 July 06

सिंधिया का मिशन मालवा: तीन बजे दिल्ली रवाना होंगे

मिशन मालवा पर चल रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3.30 बजे की फ़्लाइट से इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे.

09:05 July 06

चोर सरकार! 14 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर आजाद MP को तालीबान बनाने की तैयारी

  • खरगोन में 6 पत्रकारों पर एफआईआर-

    मध्यप्रदेश के खरगौन में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज अधिकारी से बाइट लेने गए 6 पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

    शिवराज जी,
    3 महीने में 14 पत्रकारों पर मुक़दमा दर्ज कर आप आज़ाद मध्यप्रदेश को तालीबान बनाना चाहते हो ?

    “चोर सरकार”

    — MP Congress (@INCMP) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगोन में 6 पत्रकारों पर एफआईआर! मध्यप्रदेश के खरगोन में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज अधिकारी से बाइट लेने गए 6 पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शिवराज जी, 3 महीने में 14 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर आप आजाद मध्यप्रदेश को तालीबान बनाना चाहते हो ? 'चोर सरकार'

08:09 July 06

राफेल पर रार! नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िए, अब तो बोलिएः जीतू पटवारी

राफेल का जिन्न फिर बाहर आ गया है! इस बार इसे फ्रांस में राह दी गई है! फ्रांस की खोजी वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने कई गंभीर आरोप लगाए थे! इस पर फ्रांस की अदालत ने भारत के साथ ₹59 हजार करोड़ के रक्षा सौदों की जांच के आदेश दिए हैं! नरेंद्र मोदी जी, चुप्पी तोड़िए! अब तो बोलिए! ये बातें मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखी है, साथ ही उन्होंने इससे संबंधित कई और भी ट्वीट किये हैं.

06:38 July 06

'CM कुर्सी बचाने में, HM बयान देने में मस्त, MP बना महिला अपराध प्रदेश'

मध्यप्रदेश बना महिला अपराध प्रदेश, 5 माह में 2179 बलात्कार, 3539 अपहरण और 213 महिलाओं की हत्या. शिवराज सिंह के आते ही बेटियों की अस्मत फिर संकट में है. मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में और गृहमंत्री बयान देने में मस्त हैं. सिंधिया ने कुर्सी के लिये बेटियों को शैतानों के आगे परोस दिया ? ये आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया है. एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए उसने ये टिप्पणी की है.

13:36 July 06

शिवराज कैबिनेट बैठक: नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 पारित

भोपाल। कैबिनेट के फैसले की गृह मंत्री ने दी जानकारी

नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 पारित

वन विभाग का अब एक ही कार्यालय होगा

सरकार ने 90 करोड़ रुपया किसानों का ब्याज चुकाया

आत्मनिर्भर एमपी का रोडमैप साप्ताहिक भी बनेगा, नियमित समीक्षा होगी.

सिंगरौली पायलट प्रोजेक्ट के रूप चयनित एनीमिया के उपचार के लिए

अपराधियों के मन में खौफ होना चाहिए- नरोत्तम मिश्रा

12:31 July 06

8 राज्यपालों के नाम घोषित, मंगूभाई छगनभाई पटेल एमपी, थावरचंद होंगे कर्नाटक के गवर्नर

थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल घोषित

रमेश बैंस झारखंड के राज्यपाल बनाए घोषित

मंगूभाई छगनभाई पटेल एमपी के राज्यपाल घोषित

त्रिपुरा गवर्नर के लिए सत्यदेव नारायण का नाम घोषित

बंडारु दत्तात्रेय हरियाणा के गवर्नर घोषित

हरि बाबू कमभमपति मिजोरम के राज्यपाल घोषित

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त

11:51 July 06

महाकाल मंदिर पहुंचे सिंधिया, गर्भ गृह तक नहीं पहुंच पाये, बैरिकेटिंग से ही लिये बाबा का आशीर्वाद

उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर के दरबार में ज्योतिरादित्य सिंधिया

बीजेपी सांसद बनने से पहले महाकाल का लिया था आशीर्वाद

गर्भ गृह में नहीं जा पाए महाराज, बैरिकेटिंग से दर्शन कर लौटे

11:14 July 06

कांग्रेसियों ने सिंधिया को दिखाए काले झंडे, गद्दार वापस जाओ के लगाए नारे

  • सिंधिया का पूरे मध्य प्रदेश में ज़बरदस्त विरोध,
    — जगह जगह पर जनता ने काले झंडे दिखाए और ग़द्दार वापस जाओ के नारे लगाए। pic.twitter.com/0kCw4KAPMH

    — MP Congress (@INCMP) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काले झंडों से घबराए सिंधिया, देवास दौरा रद्द कर वापसी की तैयारी. सिंधिया जी, अभी तो शुरुआत है, मध्यप्रदेश की जनता मलाई का हिसाब लेगी. ये बातें प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है, साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखा रहे हैं.

11:01 July 06

सीएम शिवराज सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

'एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे' का नारा देकर मां भारती की अखण्डता एवं सेवा के लिए अपना सर्वस्व झोंक देने वाले श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर बीजेपी के गणमान्य साथियों के साथ माल्यार्पण कर चरणों में नमन किया. ये बातें ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखी है, साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी का माल्यार्पण करते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है.

10:56 July 06

सिंधिया का मिशन मालवा: तीन बजे दिल्ली रवाना होंगे

मिशन मालवा पर चल रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3.30 बजे की फ़्लाइट से इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे.

09:05 July 06

चोर सरकार! 14 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर आजाद MP को तालीबान बनाने की तैयारी

  • खरगोन में 6 पत्रकारों पर एफआईआर-

    मध्यप्रदेश के खरगौन में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज अधिकारी से बाइट लेने गए 6 पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

    शिवराज जी,
    3 महीने में 14 पत्रकारों पर मुक़दमा दर्ज कर आप आज़ाद मध्यप्रदेश को तालीबान बनाना चाहते हो ?

    “चोर सरकार”

    — MP Congress (@INCMP) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरगोन में 6 पत्रकारों पर एफआईआर! मध्यप्रदेश के खरगोन में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज अधिकारी से बाइट लेने गए 6 पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शिवराज जी, 3 महीने में 14 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर आप आजाद मध्यप्रदेश को तालीबान बनाना चाहते हो ? 'चोर सरकार'

08:09 July 06

राफेल पर रार! नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िए, अब तो बोलिएः जीतू पटवारी

राफेल का जिन्न फिर बाहर आ गया है! इस बार इसे फ्रांस में राह दी गई है! फ्रांस की खोजी वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने कई गंभीर आरोप लगाए थे! इस पर फ्रांस की अदालत ने भारत के साथ ₹59 हजार करोड़ के रक्षा सौदों की जांच के आदेश दिए हैं! नरेंद्र मोदी जी, चुप्पी तोड़िए! अब तो बोलिए! ये बातें मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखी है, साथ ही उन्होंने इससे संबंधित कई और भी ट्वीट किये हैं.

06:38 July 06

'CM कुर्सी बचाने में, HM बयान देने में मस्त, MP बना महिला अपराध प्रदेश'

मध्यप्रदेश बना महिला अपराध प्रदेश, 5 माह में 2179 बलात्कार, 3539 अपहरण और 213 महिलाओं की हत्या. शिवराज सिंह के आते ही बेटियों की अस्मत फिर संकट में है. मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में और गृहमंत्री बयान देने में मस्त हैं. सिंधिया ने कुर्सी के लिये बेटियों को शैतानों के आगे परोस दिया ? ये आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया है. एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए उसने ये टिप्पणी की है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.