मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश से की सौजन्य भेंट
राजभवन पहुंचकर चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक से मिले शिवराज.
19:38 June 12
सीएम शिवराज ने चीफ जस्टिस मो. रफीक से की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश से की सौजन्य भेंट
राजभवन पहुंचकर चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक से मिले शिवराज.
17:49 June 12
भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से 4 से 5 लोग दबे
लगभग 30 मिनट पहले भोपाल टॉकीज चौराहे पर हुआ हादसा पेड़ गिरने से 4से 5 लोग दबे होने की सूचना ।
लोगों के सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम
स्थानीय लोगों द्वारा दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी
14:02 June 12
टीकाकरण के लिए युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, 50 गिरफ्तार
12:04 June 12
कांग्रेस का हाथ-पाकिस्तान के साथ, सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब
11:48 June 12
पाकिस्तानी पत्रकारों के बीच अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी देशद्रोहः मंत्री
10:26 June 12
मोदी सरकार पर दिग्विजय सिंह का तंज, लिखा- 7 Blunders in 7 Years
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2021">
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2021
दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार की सात सालों की सात गलतियां गिनाई, जिसकी सूची उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है.
09:16 June 12
IMA Parade: मध्यप्रदेश के 14 कैडेट भारतीय सेना में बने अफसर
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड चल रही है, जहां कैडेट जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तेज बारिश और हवाओं के चलते कार्यक्रम को कुछ देरी से शुरू किया गया. इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह हैं. कुल 341 कैडेट्स में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हो रहे हैं, दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट सेना में शामिल होंगे. इसी तरह तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां से 37 कैडेट अफसर बनेंगे. बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्यप्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरल के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, जबकि आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं.
07:35 June 12
जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं: कांग्रेस
जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
">जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— MP Congress (@INCMP) June 12, 2021
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— MP Congress (@INCMP) June 12, 2021
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
बढ़ती महंगाई के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने एक कॉर्टून के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि- जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं.
06:30 June 12
बीना-बुदनी में अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेड वाले अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को ही सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे. कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये की जा रही तैयारियों में ये हॉस्पिटल अहम भूमिका निभाएंगे.
19:38 June 12
सीएम शिवराज ने चीफ जस्टिस मो. रफीक से की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश से की सौजन्य भेंट
राजभवन पहुंचकर चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक से मिले शिवराज.
17:49 June 12
भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से 4 से 5 लोग दबे
लगभग 30 मिनट पहले भोपाल टॉकीज चौराहे पर हुआ हादसा पेड़ गिरने से 4से 5 लोग दबे होने की सूचना ।
लोगों के सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम
स्थानीय लोगों द्वारा दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी
14:02 June 12
टीकाकरण के लिए युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, 50 गिरफ्तार
12:04 June 12
कांग्रेस का हाथ-पाकिस्तान के साथ, सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब
11:48 June 12
पाकिस्तानी पत्रकारों के बीच अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी देशद्रोहः मंत्री
10:26 June 12
मोदी सरकार पर दिग्विजय सिंह का तंज, लिखा- 7 Blunders in 7 Years
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2021">
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2021
दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार की सात सालों की सात गलतियां गिनाई, जिसकी सूची उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है.
09:16 June 12
IMA Parade: मध्यप्रदेश के 14 कैडेट भारतीय सेना में बने अफसर
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड चल रही है, जहां कैडेट जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तेज बारिश और हवाओं के चलते कार्यक्रम को कुछ देरी से शुरू किया गया. इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह हैं. कुल 341 कैडेट्स में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हो रहे हैं, दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट सेना में शामिल होंगे. इसी तरह तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां से 37 कैडेट अफसर बनेंगे. बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्यप्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरल के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, जबकि आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं.
07:35 June 12
जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं: कांग्रेस
जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
">जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— MP Congress (@INCMP) June 12, 2021
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
जनता अपना टैक्स समय पर भरे,
— MP Congress (@INCMP) June 12, 2021
— बीजेपी को विधायक ख़रीदने होते हैं। pic.twitter.com/G7G3JPDZO9
बढ़ती महंगाई के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने एक कॉर्टून के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि- जनता अपना टैक्स समय पर भरे, बीजेपी को विधायक खरीदने होते हैं.
06:30 June 12
बीना-बुदनी में अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/7iGWy6CsGv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 11, 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेड वाले अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को ही सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे. कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये की जा रही तैयारियों में ये हॉस्पिटल अहम भूमिका निभाएंगे.