- ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल
- एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया स्वागत
MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में है दिक्कत - big breaking news
![MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में है दिक्कत kamalnath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12066927-thumbnail-3x2-kamalnath-h.jpg?imwidth=3840)
13:08 June 09
भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
12:57 June 09
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती
सर्दी-खांसी और बुखार के बाद सांस लेने में दिक्कत
तबीयत खराब होने पर 8 जून को रद्द किया था छिंदवाड़ा का दौरा
सात जून को एसआईटी के सामने भी पेश नहीं हुए थे कमलनाथ
12:37 June 09
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में होंगे शामिल! गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे
![jitin prasad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12066927_aaaaa.jpg)
- कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल!
- गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे
- दिन में एक बजे बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं प्रसाद
11:49 June 09
मैक्स हॉस्पिटल टीका गबन की जांच जारी है: मंत्री
- भोपाल। मैक्स हॉस्पिटल को 10000 कोरोना टीका देने पर विश्वास का बयान
- इस मामले की जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा निर्णय
- जबलपुर मैक्स हॉस्पिटल के नाम पर खरीदी गई है 10000 कोरोना वैक्सीन
- हॉस्पिटल में मौजूद नहीं टीका: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
10:59 June 09
बीजेपी कार्यसमिति की जातिसूचक सूची को गृह मंत्री ने बताया टंकण त्रुटि
- भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
- सचिन पायलट के ट्वीट पर गृह मंत्री का बयान
- सचिन पायलट का दर्द पढ़ा
- कांग्रेस की संस्कृति ऐसी है कि वहां दर्द नही समझा जाता
- फूट डालो और शासन करो कांग्रेस की यही नीति
- कोई नाराजगी नहीं है पूरी बीजेपी वीडी-शिवराज के नेतृत्व में एकजुट
- बीजेपी के जातिसूचक सूची जारी करने पर सफाई
- बीजेपी की जातिसूचक सूची टंकड़ त्रुटि हो सकती है
- इसे जान बूझकर नहीं किया गया है, अब नई सूची आई है
- कैबिनेट बैठक में हुए विवाद पर बयान
- नाराजगी जैसा कोई प्रश्न ही नहीं है
- सुझाव कोई देता है, उसे नाराजगी कहो, सारगर्भित चर्चा होती है
09:48 June 09
दिन में 11 बजे बोर्ड के छात्रों से वर्चुअल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं के छात्रों से वर्चुअल संवाद करेंगे
08:41 June 09
MP: कहीं झूम के बरसे बदरा तो कहीं धधकती रही धरती
- ग्वालियर। मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा ग्वालियर
- अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम 32.1 डिग्री दर्ज किया गया
- राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने तपाया ग्वालियर चम्बल संभाग
- मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन इसी तरह का रहेगा तापमान
07:47 June 09
MP: हजार से सैकड़े में पहुंची कोरोना की रफ्तार
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 535 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,86,302 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,405 हो गया है. वहीं 1,376 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,69,914 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7,983 मरीज एक्टिव हैं.
06:33 June 09
जाति के जाल में फंसी बीजेपी! कांग्रेस के सवाल पर जारी की नई कार्यसमिति सूची
-
मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?
">मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?
- भोपाल। नेताओं की जाति बताकर फंसी बीजेपी
- विवाद गहराया तो डिलीट की कार्यसमिति की सूची
- नेताओं के नाम के आगे से बीजेपी ने हटाई जातियां
- जाति हटाकर दोबारा जारी की गई नई सूची
- बीजेपी के सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
- नेताओं को जातियों में बांटने के लग रहे थे आरोप
13:08 June 09
भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
- ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल
- एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया स्वागत
12:57 June 09
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेदांता अस्पताल में भर्ती
सर्दी-खांसी और बुखार के बाद सांस लेने में दिक्कत
तबीयत खराब होने पर 8 जून को रद्द किया था छिंदवाड़ा का दौरा
सात जून को एसआईटी के सामने भी पेश नहीं हुए थे कमलनाथ
12:37 June 09
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में होंगे शामिल! गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे
![jitin prasad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12066927_aaaaa.jpg)
- कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल!
- गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे
- दिन में एक बजे बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं प्रसाद
11:49 June 09
मैक्स हॉस्पिटल टीका गबन की जांच जारी है: मंत्री
- भोपाल। मैक्स हॉस्पिटल को 10000 कोरोना टीका देने पर विश्वास का बयान
- इस मामले की जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा निर्णय
- जबलपुर मैक्स हॉस्पिटल के नाम पर खरीदी गई है 10000 कोरोना वैक्सीन
- हॉस्पिटल में मौजूद नहीं टीका: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
10:59 June 09
बीजेपी कार्यसमिति की जातिसूचक सूची को गृह मंत्री ने बताया टंकण त्रुटि
- भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
- सचिन पायलट के ट्वीट पर गृह मंत्री का बयान
- सचिन पायलट का दर्द पढ़ा
- कांग्रेस की संस्कृति ऐसी है कि वहां दर्द नही समझा जाता
- फूट डालो और शासन करो कांग्रेस की यही नीति
- कोई नाराजगी नहीं है पूरी बीजेपी वीडी-शिवराज के नेतृत्व में एकजुट
- बीजेपी के जातिसूचक सूची जारी करने पर सफाई
- बीजेपी की जातिसूचक सूची टंकड़ त्रुटि हो सकती है
- इसे जान बूझकर नहीं किया गया है, अब नई सूची आई है
- कैबिनेट बैठक में हुए विवाद पर बयान
- नाराजगी जैसा कोई प्रश्न ही नहीं है
- सुझाव कोई देता है, उसे नाराजगी कहो, सारगर्भित चर्चा होती है
09:48 June 09
दिन में 11 बजे बोर्ड के छात्रों से वर्चुअल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं के छात्रों से वर्चुअल संवाद करेंगे
08:41 June 09
MP: कहीं झूम के बरसे बदरा तो कहीं धधकती रही धरती
- ग्वालियर। मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा ग्वालियर
- अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम 32.1 डिग्री दर्ज किया गया
- राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने तपाया ग्वालियर चम्बल संभाग
- मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन इसी तरह का रहेगा तापमान
07:47 June 09
MP: हजार से सैकड़े में पहुंची कोरोना की रफ्तार
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 535 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,86,302 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,405 हो गया है. वहीं 1,376 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,69,914 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7,983 मरीज एक्टिव हैं.
06:33 June 09
जाति के जाल में फंसी बीजेपी! कांग्रेस के सवाल पर जारी की नई कार्यसमिति सूची
-
मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?
">मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 8, 2021
लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..?
162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?
- भोपाल। नेताओं की जाति बताकर फंसी बीजेपी
- विवाद गहराया तो डिलीट की कार्यसमिति की सूची
- नेताओं के नाम के आगे से बीजेपी ने हटाई जातियां
- जाति हटाकर दोबारा जारी की गई नई सूची
- बीजेपी के सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
- नेताओं को जातियों में बांटने के लग रहे थे आरोप