ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के डॉगी को बचाने केरवा डैम में कूदा युवक, फिर निकली उसकी लाश - Young man lost her life

Young Man Died In Kerava Dam: भोपाल में इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड के कुत्ते को बचाने के चक्कर में अपनी जान दे दी. मामला केरवा डैम का है.

Young Man Died In Dam
गर्लफ्रेंड के डॉगी को बचाने केरवा डैम में कूदा युवक,हुई मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 8:35 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से केरवा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. जिस युवक की पानी में डूबने से मौत हुई वह इंजीनियरिंग का छात्र था. यह युवक अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ सुबह 8 से 9 बजे के बीच वहां घूमने गया था. गर्लफ्रेंड के पालतू डॉग को डूबने से बचाने के चलते यह हादसा हुआ जिसमें युवक की जान चली गई. बता दें कि केरवा डैम में लगातार चेतावनी देने के बाद भी लोग वहां घूमने जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. इसके पहले भी प्रशासन ने वहां जालियां लगवाकर जगह जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाए हैं.

कुत्ता बच गया युवक की मौत: दरअसल पूरा मामला केरवा डैम का है. यहां सरल निगम अपनी दो गर्लफ्रेंडों के साथ सुबह 8.30 बजे घूमने गया था. उनके साथ एक पालतू डॉगी भी था.जब वह लोग पैदल केरवा डैम को पार कर रहे थे उसी समय वहां भरे पानी में उनका पालतू डॉग अचानक से गहरे पानी में चला गया. डॉगी को बचाने के लिए तीनों दोस्त पानी में कूद गए और डॉग जिसे बचाने के लिए वह लोग पानी में कूदे थे वह स्वयं किसी तरह से तैरकर बाहर आ गया. उसके साथ ही दोनों युवतियां भी किसी तरह से किनारे तक आ गई. इसी बीच सरल उन्हें दो बार पानी में गोते खाते दिखा और इसके बाद पानी में डूब गया.

एम.टेक कर रहा था सरल: मृतक का नाम सरल निगम है और वह सागर गार्डन कॉलौनी चूना भट्‌टी का रहने वाला था. वह एमएसीटी कॉलेज से एम.टेक कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

पुलिस का क्या कहना है: भोपाल के रातीबड़ थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची उसकी दोनों गर्लफ्रेंड से पूरी जानकारी ली गई. इसके बाद नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया गया. नगर निगम के गोताखोरों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सरल के शव को पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकालने से पहले ही सरल की मौत हो चुकी थी. जहां से सरल का शव बरामद किया गया है वहां करीब आठ से दस फीट तक पानी भरा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुटी है.

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर से केरवा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. जिस युवक की पानी में डूबने से मौत हुई वह इंजीनियरिंग का छात्र था. यह युवक अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ सुबह 8 से 9 बजे के बीच वहां घूमने गया था. गर्लफ्रेंड के पालतू डॉग को डूबने से बचाने के चलते यह हादसा हुआ जिसमें युवक की जान चली गई. बता दें कि केरवा डैम में लगातार चेतावनी देने के बाद भी लोग वहां घूमने जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. इसके पहले भी प्रशासन ने वहां जालियां लगवाकर जगह जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाए हैं.

कुत्ता बच गया युवक की मौत: दरअसल पूरा मामला केरवा डैम का है. यहां सरल निगम अपनी दो गर्लफ्रेंडों के साथ सुबह 8.30 बजे घूमने गया था. उनके साथ एक पालतू डॉगी भी था.जब वह लोग पैदल केरवा डैम को पार कर रहे थे उसी समय वहां भरे पानी में उनका पालतू डॉग अचानक से गहरे पानी में चला गया. डॉगी को बचाने के लिए तीनों दोस्त पानी में कूद गए और डॉग जिसे बचाने के लिए वह लोग पानी में कूदे थे वह स्वयं किसी तरह से तैरकर बाहर आ गया. उसके साथ ही दोनों युवतियां भी किसी तरह से किनारे तक आ गई. इसी बीच सरल उन्हें दो बार पानी में गोते खाते दिखा और इसके बाद पानी में डूब गया.

एम.टेक कर रहा था सरल: मृतक का नाम सरल निगम है और वह सागर गार्डन कॉलौनी चूना भट्‌टी का रहने वाला था. वह एमएसीटी कॉलेज से एम.टेक कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

पुलिस का क्या कहना है: भोपाल के रातीबड़ थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची उसकी दोनों गर्लफ्रेंड से पूरी जानकारी ली गई. इसके बाद नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया गया. नगर निगम के गोताखोरों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सरल के शव को पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकालने से पहले ही सरल की मौत हो चुकी थी. जहां से सरल का शव बरामद किया गया है वहां करीब आठ से दस फीट तक पानी भरा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.