भोपाल। राजधानी में बन रही मेट्रो की लाइन के चलते अब शहर वासियों को 2 दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा, आज और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी, जिस वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
![bhopal water supply](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-pani_22112022084353_2211f_1669086833_80.jpg)
आज और कल पानी की सप्लाई प्रभावित: भोपाल में सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो का डिपो बन रहा है, यहां पर नर्मदा की पाइप लाइन भी गुजरती है, इसलिए इस पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम आज से शुरू हो गया है, जिसके चलते आज और कल पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
हर-घर जल पर बिजली बिल भारी! अब MP पंचायतों में सोलर ऊर्जा से होगी पानी सप्लाई
इन इलाकों में रहेगा प्रभाव: भोपाल में सुभाष नगर के साथ ही जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, इंद्रपुरी, अयोध्या बायपास, राजीव नगर, सोनागिरी, मिनाल, जेके रोड, सेमरा, पटेल नगर, कोलुआ सहित कई क्षेत्रों में पानी की परेशानी होगी. इसके साथ ही कल्पना नगर, रत्नागिरी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बालविहार, राजेंद्र नगर, चांदबढ़, अन्ना नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर आदि क्षेत्रों में भी पानी की सप्लाई (Bhopal Water Supply) नहीं होगी. इधर निगम का दावा है कि जिन इलाकों में पानी की समस्या आएगी, वहां टैंकरों से पानी भेजेंगे, जिससे लोगों पानी की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.