भोपाल। मध्यप्रदेश में विशेषकर इंदौर व भोपाल में ट्रिपल तलाक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ट्रिपल तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनने के बाद ऐसे मामलों में इजाफा हो रहा है. भोपाल में फिर एक बार ट्रिपल तलाक का केस दर्ज किया गया. इधर, युवक का आरोप है कि महिला पहले से ही तलाकशुदा थी. लेकिन उसने यह बात छिपाकर शादी की थी. वहीं महिला का कहना है कि शादी के बाद ही युवक उससे मायके वालों से पैसे लाने का दबाव बना रहा है.
दहेज के लिए किया प्रताड़ित : पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भोपाल के कोहेफिजा थाने की उपनिरीक्षक आद्रियना भगत ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जिसकी शादी अभी हाल ही में एनआरआई कॉलोनी में रहने वाले इफाम से तीन महीने पहले 27 मई को हुई थी. उसने कल थाने में आ कर शिकायत दर्ज कराई है. जिसमे उसने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से उसे पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना दी जाने लगी थी. इससे वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हुई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पिटाई सहने के बाद घर से निकाला : युवती का कहना है कि पति इफाम उस पर मायके वालों से पैसे मांगने का दबाव बनता तो जब वह विरोध करती. वह उसके साथ मारपीट भी की करने लगा. मारपीट सहने के बाद भी उसने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि तीन तलाक के मामलों के लेकर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे पहले भी भोपाल में तीन तलाक के कई केस दर्ज हो चुके हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई.