भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में 13 मार्च से आंदोलन कर रही है. इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को राजभवन का घेराव करेगी. इस आंदोलन की वजह से लोगों को समस्या से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.
कांग्रेस के आंदोलन को लेकर बना ट्रैफिक प्लान: कांग्रेस 13 मार्च सोमवार से देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और उद्योगपति अडाणी के मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरगी. इसकी पूरी तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायक और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस आंदोलन को लेकर भोपाल में ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि आप लोग समस्याओं से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
एमपी के ट्रैफिक से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग: 13 मार्च 2023 को भारत माता चौराहा से रोशनपुरा मार्ग तक राजनैतिक प्रदर्शन होना संभावित है. उक्त संबंध में आमजन के सुगम आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था नियम अनुसार रहेगी. 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक रोशनपुरा चौराहा से भारत माता चौराहा रंगमहल चौराहे की ओर आने वाले मार्गों और अटल पथ पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा. अतः इन मार्गों पर आवागमन करने से बचे और निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
वैकल्पिक मार्ग:
- भदभदा चौराहा, भारत माता चौराहा से जवाहर चौक होकर रोशनपुरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक नेहरू नगर, मैनिट चौराहा, माता मंदिर, पी.एन.टी. चौराहा, टी.टी. क्रास होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
- जहागीराबाद, पाॅलिटेक्निक चौराहा,वीआईपी रोड की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.