ETV Bharat / state

Traffic Route Divert: मेट्रो निर्माण के चलते में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें कब तक के लिए बंद हुए ये रास्ते - बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Traffic Route Divert: भोपाल मेट्रो के मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए 23 से 19 जून तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव अलकापुरी और एम्स के आसपास किया गया है.

Traffic Route Divert
बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:03 AM IST

bhopal traffic route divert for metro construction: भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अलकापुरी भोपाल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण अलकापुरी के मुख्य गेट के सामने का रोड़ बंद किया जाकर यातायात डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है, सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 25.05.2023 से 19.06.2023 तक यातायात का डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है.

राजधानी में मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का काम काफी तेजी से चल रहा है और इसको देखते हुए प्रथम चरण जो कि भोपाल एम्स से शुरू होकर सुभाष नगर तक जाएगा, उसमें मेट्रो स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके चलते एम्स भोपाल साकेत नगर शक्तिनगर और अलकापुरी में 28 दिन तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.

  1. अलकापुरी के सामने का रोड़ चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिये पूर्णतः बंद रहेगा.
  2. एम्स अस्पताल की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अलकापुरी लेफ्ट साईड सें हबीबगंज नाका होते हुए होशंगाबाद रोड़ होते हुये एवं आईएसबीटी की ओर जा सकेगें.
  3. इसी प्रकार साकेत नगर एवं एम्स अस्पताल की ओर आने-जाने वाले वाहन राईट साईट सर्विस रोड़ का उपयोग कर आवागमन कर सकगें.

मूंछ हो तो हरगोपाल पांडे जैसी! ट्रैफिक ASI की मूंछों पर फिदा हुआ हर कोई, संवारने के लिए हर माह मिलते हैं 300 रुपए

मंडला में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलेट के साइलेंसर को बीच सड़क बुलडोजर से किया नष्ट

इंदौर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे, पढ़िए क्या है वजह...

कब से कब तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: बता दें कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत एम्स अस्ताल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण एम्स अस्पताल गेट नं. 5 के सामने एक तरफ का रोड़ बंद किया जाकर यातायात डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है, सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 23.05.2023 से 19.06.23 तक यातायात का डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा.

  1. बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाले वाहन बाग सेवनिया से रेल्वे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल होकर अलकापुरी की ओर आवागमन कर सकेंगे । इसी प्रकार अलकापुरी से बाग सेवनिया की ओर जाने वाले वाहन एम्स के सामने वाले एकांगी मार्ग (एक तरफ का मार्ग) का उपयोग कर जा सकेंगे.
  2. केवल हल्के वाहन/दुपहिया/चार पहिया - हबीबगंज नाका से अलकापुरी, एम्स अस्पताल की ओर जाने वाले वाला मार्ग केवल जानें के लिये ही उपयोग किया जा सकेगा.
  3. इसी प्रकार अलकापुरी एवं एम्स से हबीबगंज नाका जाने वाले वाहन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस के सामने आईसीआईसीआई के बाजू से अन्नानगर, गोबिंदपुरा टर्निग होते हुए आई.एस.बीटी. होते हुए हबीबगंज नाका की ओर जा सकेंगे.

bhopal traffic route divert for metro construction: भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अलकापुरी भोपाल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण अलकापुरी के मुख्य गेट के सामने का रोड़ बंद किया जाकर यातायात डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है, सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 25.05.2023 से 19.06.2023 तक यातायात का डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है.

राजधानी में मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का काम काफी तेजी से चल रहा है और इसको देखते हुए प्रथम चरण जो कि भोपाल एम्स से शुरू होकर सुभाष नगर तक जाएगा, उसमें मेट्रो स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके चलते एम्स भोपाल साकेत नगर शक्तिनगर और अलकापुरी में 28 दिन तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.

  1. अलकापुरी के सामने का रोड़ चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिये पूर्णतः बंद रहेगा.
  2. एम्स अस्पताल की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अलकापुरी लेफ्ट साईड सें हबीबगंज नाका होते हुए होशंगाबाद रोड़ होते हुये एवं आईएसबीटी की ओर जा सकेगें.
  3. इसी प्रकार साकेत नगर एवं एम्स अस्पताल की ओर आने-जाने वाले वाहन राईट साईट सर्विस रोड़ का उपयोग कर आवागमन कर सकगें.

मूंछ हो तो हरगोपाल पांडे जैसी! ट्रैफिक ASI की मूंछों पर फिदा हुआ हर कोई, संवारने के लिए हर माह मिलते हैं 300 रुपए

मंडला में ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलेट के साइलेंसर को बीच सड़क बुलडोजर से किया नष्ट

इंदौर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे, पढ़िए क्या है वजह...

कब से कब तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: बता दें कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत एम्स अस्ताल के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण एम्स अस्पताल गेट नं. 5 के सामने एक तरफ का रोड़ बंद किया जाकर यातायात डायवर्सन किया जाना आवश्यक है. इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है, सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 23.05.2023 से 19.06.23 तक यातायात का डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा.

  1. बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाले वाहन बाग सेवनिया से रेल्वे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल होकर अलकापुरी की ओर आवागमन कर सकेंगे । इसी प्रकार अलकापुरी से बाग सेवनिया की ओर जाने वाले वाहन एम्स के सामने वाले एकांगी मार्ग (एक तरफ का मार्ग) का उपयोग कर जा सकेंगे.
  2. केवल हल्के वाहन/दुपहिया/चार पहिया - हबीबगंज नाका से अलकापुरी, एम्स अस्पताल की ओर जाने वाले वाला मार्ग केवल जानें के लिये ही उपयोग किया जा सकेगा.
  3. इसी प्रकार अलकापुरी एवं एम्स से हबीबगंज नाका जाने वाले वाहन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस के सामने आईसीआईसीआई के बाजू से अन्नानगर, गोबिंदपुरा टर्निग होते हुए आई.एस.बीटी. होते हुए हबीबगंज नाका की ओर जा सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.