ETV Bharat / state

Bhopal शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस, 154 लोगों के DL निरस्त - 154 लोगों के DL निरस्त

राजधानी भोपाल में अब नशे में वाहन चलाने वाले लोगो को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख (Traffic police strict drunk driving) अख्तियार कर लिया है. ऐसे मामले में वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऐसे वाहन चालकों के चालान काटने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं. इस कार्रवाई के लिए पुलिस परिवहन विभाग की मदद ले रही है. बीते 3 महीने में कुल 1511 प्रकरण बनाए गए हैं, जिसमे से 154 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त (DL of 154 people canceled) किए जा चुके हैं.

Traffic police strict drunk driving
Bhopal शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:53 PM IST

भोपाल। भोपाल में शराब पीकर वहन चलाने वालों का ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटती थी. चालान दस हजार रुपए तक हो सकता है. इसके बाद वाहन भी कोर्ट के आदेश पर मिलता है. लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिर से कड़े कदम उठाए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं. वाहन चेकिंग के दौरान अब जितने भी नशे में वाहन चलाने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं, उनके चालान तो काटे हो जा रहे हैं. साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं.

राजधानी के 16 ब्लैक स्पॉट जहां होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब ट्रैफिक पुलिस की इन पर नजर

आरटीओ को सूचित कर रही है ट्रैफिक पुलिस : अब ट्रैफिक पुलिस इस संबंध में आरटीओ से पत्राचार कर रही है. इस पत्राचार पर आरटीओ एक्शन भी ले रहा है. भोपाल पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक हंसराज ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तो कार्रवाई करते हैं. साथ ही ऐसे मामलों की जानकारी आरटीओ के साथ शेयर की जा रही हैं. उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस के पत्राचार के जरिए आरटीओ से ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी बार-बार कहती है. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के अनुसार कोई पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया.

भोपाल। भोपाल में शराब पीकर वहन चलाने वालों का ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटती थी. चालान दस हजार रुपए तक हो सकता है. इसके बाद वाहन भी कोर्ट के आदेश पर मिलता है. लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिर से कड़े कदम उठाए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं. वाहन चेकिंग के दौरान अब जितने भी नशे में वाहन चलाने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं, उनके चालान तो काटे हो जा रहे हैं. साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं.

राजधानी के 16 ब्लैक स्पॉट जहां होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब ट्रैफिक पुलिस की इन पर नजर

आरटीओ को सूचित कर रही है ट्रैफिक पुलिस : अब ट्रैफिक पुलिस इस संबंध में आरटीओ से पत्राचार कर रही है. इस पत्राचार पर आरटीओ एक्शन भी ले रहा है. भोपाल पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक हंसराज ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तो कार्रवाई करते हैं. साथ ही ऐसे मामलों की जानकारी आरटीओ के साथ शेयर की जा रही हैं. उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस के पत्राचार के जरिए आरटीओ से ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी बार-बार कहती है. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के अनुसार कोई पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.