ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी मिशन में भोपाल देश में अव्वल, परफाॅरमेंस के आधार पर जारी की रैकिंग - bhopal-topped in smart city mission ranking

केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में देश में भोपाल अव्वल नंबर पर आया है. जबकि इस सूची में इंदौर को चौथा स्थान मिला है. दूसरे व तीसरे पायदान पर गुजरात के अहमदाबाद व सूरत शहर हैं.

-smart-city-mission
स्मार्ट सिटी मिशन
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:43 PM IST

भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में देश में भोपाल अव्वल नंबर पर आया है. देश में स्मार्ट सिटीज द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने शुक्रवार को 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है. इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी को पहला स्थान मिला है. वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात का अहमदाबाद व तीसरे स्थान पर सूरत और इंदौर का चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

Smart city mission ranking
स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग

रैंकिंग में आया सुधार

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाइजेशन आदि के आधार पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी हुई है. स्मार्ट सिटी कंपनी के विकास कार्यों में आई तेजी के बाद भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रैंकिंग देश में तेजी से सुधरी है.

भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ का कहना

भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गवर्नमेंट हाउसिंग फेस-1, पेन सिटी परियोजना अंतर्गत हैरिटेज कंजरवेशन प्रोजेक्ट सदर मंजिल, गिन्नौरी से कमला पार्क को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज श्यामला हिल्स पर स्मार्ट पार्क का प्रोजेक्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. अब यह प्रोजेक्ट लोकार्पण की स्थिति में आ गए है. टीम वर्क के कारण भोपाल स्मार्ट सिटी देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है.

उन्होंनें बताया कि टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने एबीडी एरिया में लैंड मॉनेटाइजेशन के प्रयास भी शुरू कर दिए है. इसके अंतर्गत एबीडी एरिया में लैड पार्सल्स में निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भोपाल में किये जा रहें कार्यों की मानिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है.

भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में देश में भोपाल अव्वल नंबर पर आया है. देश में स्मार्ट सिटीज द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने शुक्रवार को 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की है. इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी को पहला स्थान मिला है. वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात का अहमदाबाद व तीसरे स्थान पर सूरत और इंदौर का चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

Smart city mission ranking
स्मार्ट सिटी मिशन रैंकिंग

रैंकिंग में आया सुधार

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाइजेशन आदि के आधार पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी हुई है. स्मार्ट सिटी कंपनी के विकास कार्यों में आई तेजी के बाद भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रैंकिंग देश में तेजी से सुधरी है.

भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ का कहना

भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गवर्नमेंट हाउसिंग फेस-1, पेन सिटी परियोजना अंतर्गत हैरिटेज कंजरवेशन प्रोजेक्ट सदर मंजिल, गिन्नौरी से कमला पार्क को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज श्यामला हिल्स पर स्मार्ट पार्क का प्रोजेक्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. अब यह प्रोजेक्ट लोकार्पण की स्थिति में आ गए है. टीम वर्क के कारण भोपाल स्मार्ट सिटी देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है.

उन्होंनें बताया कि टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने एबीडी एरिया में लैंड मॉनेटाइजेशन के प्रयास भी शुरू कर दिए है. इसके अंतर्गत एबीडी एरिया में लैड पार्सल्स में निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भोपाल में किये जा रहें कार्यों की मानिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.