ETV Bharat / state

एमपी में फिर लुढ़का पारा, रात में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में पड़ेंगी बौछारें - एमपी में फिर लुढ़का पारा

Temperature Drop in MP: एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सूर्य के उत्तरायण होने के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है लेकिन प्रदेश में अभी कुछ दिन और लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलेगी.

temperature drop again in MP
एमपी में फिर लुढ़का पारा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 5:33 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर पारा लुढ़क गया है और तेज ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जहां दिन का तापमान बढ़ा है लेकिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.जनवरी में कई जिलों में पहली बार न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

रीवा में सबसे कम तापमान

प्रदेश में अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान रीवा में 5.02 डिग्री और सिंगरौली के देवरा में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. खजुराहो में 6 डिग्री, छतरपुर में 6 डिग्री, और शिवपुरी में 6.1 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में 5 डिग्री के आसपास का तापमान इस सीजन में पहली बार देखने को मिला है, वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो दिन का सर्वाधिक तापमान 30.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया. जनवरी में न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट पहली बार देखने को मिली.

दतिया में सबसे कम विजिबिलिटी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और मऊगंज जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला है. वहीं शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, उत्तरी पन्ना, उत्तरी सतना में हल्का और मध्यम कोहरा देखने को मिला. विजिबिलिटी की बात की जाए तो कोहरे की वजह से सबसे कम विजिबिलिटी दतिया में 50 मीटर और ग्वालियर हवाई अड्डे और खजुराहो हवाई अड्डे पर 50 मीटर दर्ज की गई है.

कैसा रहेगा मौसम

संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा जबकि रीवा संभाग के जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी. भोपाल इंदौर उज्जैन और जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहेगा. यहां बहुत ज्यादा तापमान में गिरावट आने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से रात में और सुबह के समय विजिबिलिटी काफी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें:

छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाने की संभावना जताई है. लेकिन बादलों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से बारिश की संभावना लगभग ना के बराबर है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है .उत्तर भारत से आ रही हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. जिसकी वजह से कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की आएगी.

भोपाल। प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर पारा लुढ़क गया है और तेज ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जहां दिन का तापमान बढ़ा है लेकिन रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.जनवरी में कई जिलों में पहली बार न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

रीवा में सबसे कम तापमान

प्रदेश में अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान रीवा में 5.02 डिग्री और सिंगरौली के देवरा में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. खजुराहो में 6 डिग्री, छतरपुर में 6 डिग्री, और शिवपुरी में 6.1 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में 5 डिग्री के आसपास का तापमान इस सीजन में पहली बार देखने को मिला है, वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो दिन का सर्वाधिक तापमान 30.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया. जनवरी में न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट पहली बार देखने को मिली.

दतिया में सबसे कम विजिबिलिटी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और मऊगंज जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला है. वहीं शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, उत्तरी पन्ना, उत्तरी सतना में हल्का और मध्यम कोहरा देखने को मिला. विजिबिलिटी की बात की जाए तो कोहरे की वजह से सबसे कम विजिबिलिटी दतिया में 50 मीटर और ग्वालियर हवाई अड्डे और खजुराहो हवाई अड्डे पर 50 मीटर दर्ज की गई है.

कैसा रहेगा मौसम

संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा जबकि रीवा संभाग के जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी. भोपाल इंदौर उज्जैन और जबलपुर शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य रहेगा. यहां बहुत ज्यादा तापमान में गिरावट आने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से रात में और सुबह के समय विजिबिलिटी काफी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें:

छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाने की संभावना जताई है. लेकिन बादलों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से बारिश की संभावना लगभग ना के बराबर है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है .उत्तर भारत से आ रही हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. जिसकी वजह से कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.