ETV Bharat / state

Bhopal Suicide Case: विश्वकर्मा परिवार की खुदकुशी के मामले में उमा भारती ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, कही ये बात - MP News

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विश्वकर्मा परिवार की खुदकुशी के मामले में व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, ''यह पूरे समाज के लिए कलंक और हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है.''

Bhopal Suicide Case
पूर्व सीएम उमा भारती
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:19 PM IST

भोपाल। गुरुवार को रातीबड़ थाना इलाके में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने बच्चों को मौत देने के बाद खुदकुशी कर ली. ये घटना जिसने सुनी है वो हतप्रभ रह गया है. राजनीतिक दलों की ओर से इस ह्रदय विदारक घटना को लेकर प्रतिक्रिया नहीं है. लेकिन आम तौर पर ऐसे संवेदनशील विषयों पर बोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुप नहीं रहीं. उन्होंने इस घटना के जरिए पहले समाज और फिर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उसे कटघरे में खड़ा किया है. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि, ''भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या कर ली. ये स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है. यह पूरे समाज के लिए कलंक और हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है. कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले. सारी दुनिया और सारी व्यवस्था किस काम की." उमा भारती ने इस घटना पर अपना शोक और श्रध्दांजलि व्यक्त की.

  • भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति द्वारा अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या करने की स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है।यह पूरे समाज के लिए कलंक एवं हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है। कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले,सारी दुनिया व सारी व्यवस्था किस काम की।
    मेरी दुखद श्रद्धांजलि।

    — Uma Bharti (@umasribharti) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरोत्तम बोले SIT गठित: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती संभवत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद पहली नेता हैं जिन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.वहीं, इस मामले पर सबसे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया था. उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है. इसके जरिए इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.'' मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''इस मामले में केन्द्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी जाएगी कि ऐसे लोन एप को बंद किया जाए.''

ये भी पढ़ें :-

क्या है पूरा मामलाः भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ के शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के मुखिया ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे कि दोनों बच्चों की मौत हो गई. दंपत्ति के पास से 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भोपाल। गुरुवार को रातीबड़ थाना इलाके में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने बच्चों को मौत देने के बाद खुदकुशी कर ली. ये घटना जिसने सुनी है वो हतप्रभ रह गया है. राजनीतिक दलों की ओर से इस ह्रदय विदारक घटना को लेकर प्रतिक्रिया नहीं है. लेकिन आम तौर पर ऐसे संवेदनशील विषयों पर बोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुप नहीं रहीं. उन्होंने इस घटना के जरिए पहले समाज और फिर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उसे कटघरे में खड़ा किया है. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि, ''भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या कर ली. ये स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है. यह पूरे समाज के लिए कलंक और हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है. कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले. सारी दुनिया और सारी व्यवस्था किस काम की." उमा भारती ने इस घटना पर अपना शोक और श्रध्दांजलि व्यक्त की.

  • भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति द्वारा अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या करने की स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है।यह पूरे समाज के लिए कलंक एवं हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है। कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले,सारी दुनिया व सारी व्यवस्था किस काम की।
    मेरी दुखद श्रद्धांजलि।

    — Uma Bharti (@umasribharti) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरोत्तम बोले SIT गठित: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती संभवत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद पहली नेता हैं जिन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.वहीं, इस मामले पर सबसे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया था. उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है. इसके जरिए इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.'' मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''इस मामले में केन्द्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी जाएगी कि ऐसे लोन एप को बंद किया जाए.''

ये भी पढ़ें :-

क्या है पूरा मामलाः भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ के शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के मुखिया ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे कि दोनों बच्चों की मौत हो गई. दंपत्ति के पास से 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.