भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर से एक बार सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस बार भी आत्महत्या करने वाले युवती और युवक दोनों भोपाल के रहने वाले नहीं है यह दोनों मूलतः कटनी के रहने वाले हैं. भोपाल आकर यह लोग होटल बंजारा में रूम लेकर रुके थे. होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस जब होटल में पहुंची तो इनका कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर रूम में दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. कमरे में युवक और युवती के शव पड़े हुए थे.
होटल में मिले शव: पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. सम्भवतः गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना के थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदोरिया ने बताया कि ''भोपाल के हमीदिया रोड स्थित बंजारा होटल के मैनेजर ने बुधवार देर शाम थाने में फोन कर सूचना दी कि मंगलवार को एक युवक और युवती ने होटल में आकर कमरा किराए से लिया था लेकिन वह कमरे में जाने के बाद एक बार भी बाहर नहीं निकले है. जब होटल स्टाफ ने दरवाजे पर दस्तक दी तो उन्होंने दरवाजा भी नहीं खोला है. होटल मैनेजर को किसी अनहोनी की शंका हुई, जिसके चलते उसने पुलिस को सूचना दी.''
दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए पुलिस: सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची तब पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में युवक व युवती मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि दोनों ने रूम लेने के लिए अपने परिचय पत्र दिए थे. परिचय पत्र के अनुसार युवक लगभग 22 साल का और युवती की उम्र 19 साल है और दोनों कटनी के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर घटना स्थल की जांच करवाई.
Also Read: |
एक बार भी रूम से बाहर नहीं निकले युवक-युवती: पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था और उनके परिजनों को सूचना दे दी थी सम्भवतः आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि उनका समान पूरी तरह से पैक था और मंगलवार को रूम में जाने के बाद उन्होंने खाने या पानी के लिए भी होटल के स्टाफ से सम्पर्क नहीं किया और न ही वह दोनों अपने रूम से बाहर निकले. प्रथम दृष्ट्या यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. परिजनों के बयानों के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.