भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में लोकायुक्त के डीएसपी के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. दरअसल टीटी नगर थाना क्षेत्र के शासकीय आवास में रहने वाले लोकायुक्त के डीएसपी के घर से उनके बेटे की स्पोर्ट्स साइकिल चोरी हो गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक नकाबपोश बाउंड्री वॉल कूद कर घर में दाखिल हुआ और सायकल उठा कर ले गया. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी है.
स्पोर्ट्स साइकिल लेकर चोर फरार: राजधानी में पुलिस भले ही कितना भी सक्रिय होने का दावा करें परंतु पुलिस की सक्रियता के बाद भी आरोपी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब तो अपराधियों ने पुलिस अधिकारियों के घर पर भी हाथ साफ करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी चयन सिंह रघुवंशी ने बताया कि ''थाना क्षेत्र के शासकीय आवास (F-90/39) में रहने वाले लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी संजय शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह किसी काम से परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. 22 और 23 अप्रैल की दरमियानी रात एक नकाबपोश व्यक्ति बाउंड्री वाल कूद कर घर के अंदर दाखिल हुआ और उनके बेटे की स्पोर्ट्स साइकिल उठा कर ले गया. साइकिल की कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है.''
हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार: जबलपुर की तिलवारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित दो बमों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पीटर के खिलाफ जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तिलवारा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अभिषेक कैथवास ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात बाजना मठ चौक में वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी सूचना मिली की क्षेत्र का शातिर बदमाश पीटर किसी घटना को अंजाम देने के लिए वृद्ध आश्रम के पास खड़ा हुआ है. तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर सर्चिंग की तो आरोपी के पास से जिंदा कारतूस सहित एक देशी कट्टा और दो जिंदा बम बरामद किए. पुलिस आरोपी पीटर से यह जानने में जुटी हुई है कि आरोपी पीटर को जिंदा बम और देसी कट्टा की सप्लाई किसने की है.