भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने के प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि खानूगांव के बिस्मिल्ला मस्जिद के पास रहने वाली आसमा फारुख उम्र लगभग 62 वर्ष पति स्व. सलीम गृहणी थीं. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा अताउल्ला है और उसकी शादी हो चुकी है. वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता है. छोटा बेटा 32 साल का अब्दुल अहद फरहान है, जोकि उनके साथ खानूगांव वाले मकान में रहता है.
बड़ा बेटा ले गया अस्पताल : घर में मां अपने छोटे बेटे के साथ थी. रात करीब सवा 10 बजे जब बड़ा बेटा अताउल्ला घर पहुंचा तो यहां देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी है. उसने छोटे भाई अब्दुल से मां की हालत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मां छत से गिर गई है. अताउल्ला मां को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अताउल्ला ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद जब बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें हत्या का खुलासा हुआ.
पुलिस ने सख्ती की तो टूट गया आरोपी : पुलिस ने अब्दुल से पूछताछ की. पहले तो वह गुमराह करता रहा. सख्ती करने पर क्रिकेट के बैट प्लास्टिक के डंडे से मां की हत्या करना कबूला. पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रात में उसने मां से शादी के लिए लड़की तलाशने को कहा था. मां ने कह दिया कि तुम पागल हो. इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि बैट से मां को पीटना शुरू कर दिया. करीब 15 मिनट तक वह मां को मारता रहा. जब मां की मौत हो गई, तब चुपचाप घर में छिप गया. इसके बाद बड़े भाई के आने के बाद छत से गिरने की कहानी रच दी.