भोपाल। राजधानी के न्यू सुभाष नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरीफ उर रहमान की अमेरिका के लुईस शहर में कोल जे मिलर नाम के बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या 31 मार्च की रात की गई. सुबह चार बजे परिजनों को पता चला कि उनके बेटे की हत्या की गई है. परिजनों ने भारत सरकार और यूएसए सरकार से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
आरोपी है आदतन अपराधी
बता दें कि शरीफ उर रहमान छह वर्ष पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर नौकरी करने अमेरिका के शहर गये थे. तभी से वह अमेरिका में ही थे और वहीं नौकरी कर रहे थे. चार दिन पूर्व 31 मार्च की रात सुबह चार बजे फोन आया कि शरीफ की अमेरिका निवासी बदमाश कोल जे मिलर ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उसके बाद परिवार गमगीन हो गया.
परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार
हत्या की खबर सुनने के बाद परिजनों ने अमेरिका जाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई. वहीं परिजनों ने भोपाल कलेक्टर से भी गुहार लगाई. परंतु कोरोना महामारी के चलते अमेरिका जाने कि उन्हें इजाजत नहीं मिल सकी. आखिरकार तीन दिन बाद मृतक शरीफ उर रहमान को सुपुर्द ए खाक किया गया.
वीडियो कॉलिंग से देखा सुपुर्द-ए-खाक
परिवार कोरोना गाइडलाइन के चलते अमेरिका नहीं पहुंच पाया. परिजनों ने शरीफ उर रहमान का सुपुर्द-ए-खाक एनजीओ और मृतक के दोस्तों के माध्यम से वीडियो कॉलिंग से देखा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने कड़ी सजा की मांग की
हत्या करने वाले आरोपी को अमेरिका पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद इन्हें सूचना भी दी गई. वहीं परिजनों का कहना है कि हम भारत सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि मृतक शरीफ उर रहमान के आरोपी को कड़ी सजा दिलाकर न्याय दिलाएं.
बच्ची को बचाने के चलते गई युवक की जान
बताया जा रहा है कि आरोपी मिलर पर लुईस शहर में कई मामले दर्ज हैं. वहां का वह आदतन अपराधी है. उसके ऊपर घरेलू हिंसा समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. उस दिन वह अमेरिकन परिवार में किसी बच्ची को प्रताड़ित कर रहा था, जिसे बचाने के लिए मृतक शरीफ गया हुआ था. उसके बाद जब वह घर आया तो आरोपी मिलर ने उसे तीन गोलियां मार दी.