ETV Bharat / state

Khelo MP Youth Games: अभिजीत सावंत के गीतों के साथ हुआ 'खेलो एमपी गेम्स' का समापन, इंदौर बना ओवरऑल चैंपियन, भोपाल को तीसरा स्थान

Khelo MP Youth Games 2023: गुरुवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स का समापन पार्श्व गायक अभिजीत सावंत के गीतों के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में इंदौर ने खिताब अपने नाम किया, तो भोपाल को तीसरे स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा. जबकि दूसरे स्थान पर जबलपुर की टीम रही. चौथे स्थान पर उज्जैन की टीम ओवरऑल चैंपियन रही.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:15 PM IST

Abhijeet Sawant in Khelo MP Youth Games
खेलो एमपी यूथ गेम्स में अभिजीत सावंत
खेलो एमपी यूथ गेम्स के समापन समारोह में अभिजीत सावंत ने दी प्रस्तुति

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 'खेलो एमपी यूथ गेम्स' का समापन समारोह आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में इंदौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 98 पदक लेकर पहला स्थान हासिल किया. तो जबलपुर 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य पदक, कुल 86 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. भोपाल की टीम 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य पदक लेकर कुल 77 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही. जबकि चौथे पायदान पर उज्जैन 9 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदकों के साथ रहा.

अभिजीत सावंत ने दी प्रस्तुति: समापन समारोह में गायक अभिजीत सावंत ने रंगारंग प्रस्तुति दी. अभिजीत सावंत ने अपने कई मशहूर गीत भी यहां सुनाएं, जिसको सुनने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आमजन मौजूद थे. इस दौरान कई फैंस अभिजीत सावंत का ऑटोग्राफ लेते देखे तो किसी ने उनके साथ सेल्फी भी खींचवाई. अभिजीत की फैंस मोना का कहना था कि ''वह उनकी एक झलक के लिए कई घंटे से उनका इंतजार कर रही थी, इसके बाद उन्हें यह सेल्फी खींचने का मौका मिला.''

हर साल होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन: बताया जा रहा है कि अब हर वर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा. साथ ही भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा. खेलो एमपी यूथ गेम्स में दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया. एमपी यूथ गेम्स में कुल 2 करोड़ रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की गई.

Also Read:

खेलों के प्रति जागरुक करने की पहल: प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व-सुलभ बनाने, ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें खेलों की तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये प्रदेश में कई अभिनव पहल की जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पहली बार हुए खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की सफलता के बाद घोषणा की थी कि "खेलो इण्डिया यूथ गेम्स" की तर्ज पर मध्यप्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का आयोजन भी किया जाएगा. इस कड़ी में 12 से 5 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न चरणों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

52 जिलों में हुईं प्रतियोगिताएं: खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में किया गया. यूथ गेम्स 4 चरणों, ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य-स्तर पर किया गया. ब्लॉक-स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर, जिला-स्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर, संभाग-स्तरीय 20 से 23 सितंबर तथा राज्य-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक से 5 अक्टूबर तक किया गया. राज्य-स्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमों ने सहभागिता की. 24 खेलों में राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में हुईं.

खेलो एमपी यूथ गेम्स के समापन समारोह में अभिजीत सावंत ने दी प्रस्तुति

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 'खेलो एमपी यूथ गेम्स' का समापन समारोह आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में इंदौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 98 पदक लेकर पहला स्थान हासिल किया. तो जबलपुर 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य पदक, कुल 86 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. भोपाल की टीम 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य पदक लेकर कुल 77 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही. जबकि चौथे पायदान पर उज्जैन 9 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदकों के साथ रहा.

अभिजीत सावंत ने दी प्रस्तुति: समापन समारोह में गायक अभिजीत सावंत ने रंगारंग प्रस्तुति दी. अभिजीत सावंत ने अपने कई मशहूर गीत भी यहां सुनाएं, जिसको सुनने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आमजन मौजूद थे. इस दौरान कई फैंस अभिजीत सावंत का ऑटोग्राफ लेते देखे तो किसी ने उनके साथ सेल्फी भी खींचवाई. अभिजीत की फैंस मोना का कहना था कि ''वह उनकी एक झलक के लिए कई घंटे से उनका इंतजार कर रही थी, इसके बाद उन्हें यह सेल्फी खींचने का मौका मिला.''

हर साल होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन: बताया जा रहा है कि अब हर वर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा. साथ ही भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा. खेलो एमपी यूथ गेम्स में दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया. एमपी यूथ गेम्स में कुल 2 करोड़ रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की गई.

Also Read:

खेलों के प्रति जागरुक करने की पहल: प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व-सुलभ बनाने, ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें खेलों की तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये प्रदेश में कई अभिनव पहल की जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पहली बार हुए खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की सफलता के बाद घोषणा की थी कि "खेलो इण्डिया यूथ गेम्स" की तर्ज पर मध्यप्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का आयोजन भी किया जाएगा. इस कड़ी में 12 से 5 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न चरणों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

52 जिलों में हुईं प्रतियोगिताएं: खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में किया गया. यूथ गेम्स 4 चरणों, ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य-स्तर पर किया गया. ब्लॉक-स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर, जिला-स्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर, संभाग-स्तरीय 20 से 23 सितंबर तथा राज्य-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक से 5 अक्टूबर तक किया गया. राज्य-स्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमों ने सहभागिता की. 24 खेलों में राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में हुईं.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.