भोपाल। एमपी पुलिस ने अपने वायरलेस सेट पर एक दूसरे को वीआईपी मूवमेंट को बताने वाले कोड वर्ड में बदलाव कर दिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब इस सूची के अनुसार वीआईपी-5 कहलाएंगे जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव अब वीआईपी-1 कहे जाएंगे. इसे लेकर एक आदेश जारी कर दिया गया है.
क्या है कोड वर्ड का सिस्टम: दरअसल जब भी किसी बड़े नेता या मुख्यमंत्री का कहीं आवागमन होता है तो उनको दिए गए प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस उन्हें नाम से ना पुकारकर उन्हें अलॉट साइन नम्बर से एक दूसरे को वायरलेस पर सूचना देते हैं. जिसमें आज जारी आदेश के अनुसार अब मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला निकलने पर वायरलेस सेट पर यह जानकारी दी जाएगी कि VIP-1 का मूवमेंट होने वाला है. वहीं VIP-2 के नाम उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के नाम पर आवंटित हुआ है. VIP-3 के नाम उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के नाम से जाना जाएगा. वहीं VIP -4 को अभी रिजर्व रखा गया है क्योंकि अभी मध्यप्रदेश में गृह मंत्री का कार्यभार अभी मुख्यमंत्री पास ही है जिसके चलते अभी इसे रिजर्व में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: |
शिवराज सिंह अब VIP नंबर 5: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब vip-5 के नाम से जाना जाएगा. इसके बाद vip-6 के नाम से अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाना जाएगा. वहीं ViP-7 के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जाना जाएगा. वहीं VIP-8 के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को जाना जाएगा. वहीं VIP-9 के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जाना जाएगा. इसके बाद vip_10 से vip-14 को रिक्त रखा गया है जबकि vip_15 प्रदेश के डीआईजी एसके सक्सेना के नाम पर आवंटित रहेगा.