भोपाल। प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज आयोजन की समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक आज दोपहर 3 बजे से मंत्रालय में होगी. प्रवासी भारतीयों और ग्लोबल समिट के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक होगी. बैठक में प्रवासियों को इन्वेस्ट के लिए दी जाने वाली सुविधाएं और साथ में किन किन क्षेत्रों में निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाई और और उन क्षेत्रों में रोजगार खास तौर से स्थानीय लोगों को रोजगार किस तरह सृजित होंगे इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा निवेशकों का ध्यान प्रदेश की ओर खींचने को लेकर भी चर्चा होगी. (Cm will take important meeting on pravasi bhartiya)
Pravasi Bharatiya Sammelan 2.5 करोड़ से होगा इंदौर जू का होगा कायाकल्प, महापौर ने किया भूमिपूजन
बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे सीएमः सीएम शिवराज दोपहर 3:30 उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्योगपतियों को निमंत्रण देंगे. देश और विदेश के उद्योगपतियों से संपर्क किया जा रहा है. जनवरी में प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ-साथ इन्वेस्टर्स समिट भी होनी है. विधानसभा चुनाव से पहले अधूरे कामों को पूरा करने पर मुख्यमंत्री का सारा जोर है. वह चुनाव के पहले सभी काम निपटाकर फ्री माइंड से चुनाव में जाना चाहते हैं. (Shivraj take important meeting on Investors summit)
शिवराज लेंगे एक और अहम बैठकः मंत्रालय में cm शिवराज एक और अहम बैठक लेने वाले हैं. जिसमें केंद्र की योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों के साथ करने वाले हैं. केंद्र की RCPLWEA की योजना की मध्य प्रदेश में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत सड़कें और पुल के निर्माणकार्य की रिपोर्ट भी लेंगे. वहीं समय पर काम पूरा करने के निर्देश भी cm विभागों को देंगे. केंद्र की योजना के तहत प्रदेश में सड़क और पुल के दर्जनों प्रोजेक्ट चल रहे है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी केंद्र से रुकी राशि की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक हुई थी. जिसमें केंद्र द्वारा रुकी हुई राशि को लेकर भी चर्चा हुई थी. आज बैठक में मुख्यमंत्री केंद्र से ली जाने वाली राशि को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे. वित्त मंत्री ने रुकी हुई राशि और अन्य प्रोजेक्ट की राशि के लिए प्रस्ताव मांगा है. (Shivraj will take another important meeting)