भोपाल। सतपुड़ा भवन में 12 जून 2023 की दोपहर में आग लगी थी. इसकी जांच के लिए बनाई गई समिति दूसरे दिन बुधवार दोपहर 12.30 बजे सतपुड़ा भवन पहुंची और वेस्ट विंग के थर्ड फ्लोर से लेकर छटवी मंज़िल का तीसरी बार निरीक्षण किया गया. इस टीम को होम डिपार्टमेंट के एसीएस राजेश राजौरा लीड कर रहे थे. जांच के दूसरे दिन कुल 14 सैंपल लिए गए. जांच दल के साथ चल रही फॉरेंसिक टीम ने सभी सैंपल लेकर स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री सागर को भेजे दिए हैं.
कर्मचारियों के लिए गए बयान: जांच अधिकारियों ने बताया कि सैंपल की जांच के बाद इन सभी सैंपल को सील बंद करके सुरक्षित रखा जाएगा, ऐसे निर्देश दे दिए गए हैं. इसके पहले जांच कर रही कमेटी ने मंगलवार को 7 कर्मचारी व अधिकारियों के बयान पंजीबद्ध किए गए थे. तीन बार में कुल 20 कर्मचारी और अधिकारियों के बयान लिए जा चुके हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या PWD के E&M विंग के सीनियर Engineer और Fire सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित दूसरे कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं. जांच कमेटी ने रिकमंड किया है कि सतपुड़ा भवन के स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट किया जाए और भवन के आग से बचे हुए ईस्ट विंग के सभी ऑफिस को शुरू किया जाए. यह रिपोर्ट अगले दो दिन में शासन को सौंप दी जाएगी.
भोपाल सीएमएचओ के नए ऑफिस में बैठेंगे हेल्थ के अफसर: सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद प्रभावित विभागों के अफसर और कर्मचारियों की नए सिरे से बैठक व्यवस्था जमाई जा रही है. इसमें ट्राइबल और हेल्थ दो विभाग शामिल हैं. नई व्यवस्था के अनुसार हेल्थ डायरेक्टोरेट के डायरेक्टर और 4 कर्मचारी, एडिशनल डायरेक्टर और उनके 16 कर्मचारी सीएमएचओ ऑफिस में बैठेंगे. इनके अलावा विज्ञप्त शाखा के 20 कर्मचारी, परिवार कल्याण और निवेश शाखा के 8 कर्मचारी, कार्यालय स्थापना और सामान्य शाखा के 20 कर्मचारी, नर्सिंग शाखा के 14 कर्मचारी, लोक सेवा गारंटी एवं जन स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी, शिकायत शाखा के 13 कर्मचारी, लीगल सेल के 8 कर्मचारी, भंडार शाखा, आईडीएसपी, आयोग शाखा, विधानसभा, समन्वय, जन शिकायत आदि शाखाओं के कर्मचारियों को सीएमएचओ भोपाल ऑफिस के साथ आयुष्मान भारत के कार्यालय में बैठाया जाएगा.