ETV Bharat / state

Valentine Day: प्रेमियों को अल्टीमेटम, होटलों पर नजर, फैलाई अश्लीलता तो होगा ये हाल - valentine day

वैलेंटाइन डे के मौके पर कई संगठनों के लगातार कई बयान सामने आ रहे कुछ प्रेमियों को अल्टीमेटम दे रहे तो कुछ डंडों को तेल पिलाने की बात कर रहे हैं. भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने भी 14 फरवरी को अश्लीलता फैलने से रोकने के लिए 12 दस्ते तैयार किया है. जानें क्या है तैयारी.

sanskrti bachao manch warned to lovers bhopal
प्रेमियों को संस्कृति बचाओ मंच ने दी चेतावनी
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 10:30 PM IST

भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच ने इस बार भी वैलेंटाइन डे के 24 घंटे पहले प्रेमियों को अल्टीमेटम दे दिया है. संगठन ने कहा कि अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके लिए संस्कृति बचाओ मंच ने 12 दस्ते तैयार किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. जो पूरे भोपाल में प्रेमियों पर नजर रखेगा. संगठन ने होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है साथ पार्टियों में भी नजर रखने की बात कही है. इसके अलावा संगठन ने 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों श्रद्धांजलि देने की अपील की है.

12 दस्ते करेंगे प्रेमियों की निगरानी: वैलेंटाइन डे को मनाने की प्रेमियों की जितनी तैयारी है. संस्कृति बचाओ मंच ने भी उसी तरह से तैयारी की हुई है. संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल के अलग अलग हिस्सों में प्रेमियों की निगरानी की जाएगी. नजर इस पर होगी की प्रेम के नाम पर अश्लीलता या फूहड़ता ना फैलाई जाए. मंच ने 12 दस्ते गठित किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस दिन युवा वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करें. पाश्चात्य संस्कृति को रोकें और इस दिन का विरोध करें. तिवारी ने कहा कि संस्कृति बचाओ मंच शासन से ये मांग करता है कि कहीं भी किसी प्रकार की अश्लीलता और फूहड़ता ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए.

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर शिवसेना की चेतावनी, घर पर ही रहें बाबू सोना, नहीं तो हो जाएगी पूजा

अश्लील पार्टियां बर्दाश्त नहीं: संस्कृति बचाओ मंच ने इस दिन होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है. मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि इस दिन होटलों में किसी भी तरह की ऐसी पार्टी नहीं होनी चाहिए जिससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आघात पहुंचे. उन्होने होटल मालिकों को चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे पर पाश्चात्य संस्कृति की आड़ में ऐसा कोई आयोजन होता है तो संस्कृति बचाओ मंच इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसी पार्टियां हाथ के हाथ दस्ता बंद करवा देगा.

Valentine Day 2023: 5 साल के रिलेशन से प्रेमी ने मोड़ा मुंह, शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने उठाया ये कदम

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि: संस्कृति बताओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने इस दिन को अलग ढंग से मनाने की अपील भी की है कि उनका कहना है कि 14 फरवरी का ही दिन था जब पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे. इस दिन किसी मां के बेटे किसी पत्नि के पति और किसी बहन के भाई ने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर किए थे. ऐसे में हमारा दायित्व है ये कि भारत माता की रक्षा के लिए शहीद हो जाने वाले इन देशभक्तों को इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित करें. इस दिन को स्मृति को नमन करें ये दिन उनकी याद में समर्पित करें.

भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच ने इस बार भी वैलेंटाइन डे के 24 घंटे पहले प्रेमियों को अल्टीमेटम दे दिया है. संगठन ने कहा कि अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके लिए संस्कृति बचाओ मंच ने 12 दस्ते तैयार किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. जो पूरे भोपाल में प्रेमियों पर नजर रखेगा. संगठन ने होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है साथ पार्टियों में भी नजर रखने की बात कही है. इसके अलावा संगठन ने 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों श्रद्धांजलि देने की अपील की है.

12 दस्ते करेंगे प्रेमियों की निगरानी: वैलेंटाइन डे को मनाने की प्रेमियों की जितनी तैयारी है. संस्कृति बचाओ मंच ने भी उसी तरह से तैयारी की हुई है. संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल के अलग अलग हिस्सों में प्रेमियों की निगरानी की जाएगी. नजर इस पर होगी की प्रेम के नाम पर अश्लीलता या फूहड़ता ना फैलाई जाए. मंच ने 12 दस्ते गठित किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस दिन युवा वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करें. पाश्चात्य संस्कृति को रोकें और इस दिन का विरोध करें. तिवारी ने कहा कि संस्कृति बचाओ मंच शासन से ये मांग करता है कि कहीं भी किसी प्रकार की अश्लीलता और फूहड़ता ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए.

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर शिवसेना की चेतावनी, घर पर ही रहें बाबू सोना, नहीं तो हो जाएगी पूजा

अश्लील पार्टियां बर्दाश्त नहीं: संस्कृति बचाओ मंच ने इस दिन होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है. मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि इस दिन होटलों में किसी भी तरह की ऐसी पार्टी नहीं होनी चाहिए जिससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आघात पहुंचे. उन्होने होटल मालिकों को चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे पर पाश्चात्य संस्कृति की आड़ में ऐसा कोई आयोजन होता है तो संस्कृति बचाओ मंच इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसी पार्टियां हाथ के हाथ दस्ता बंद करवा देगा.

Valentine Day 2023: 5 साल के रिलेशन से प्रेमी ने मोड़ा मुंह, शादी से किया इंकार, प्रेमिका ने उठाया ये कदम

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि: संस्कृति बताओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने इस दिन को अलग ढंग से मनाने की अपील भी की है कि उनका कहना है कि 14 फरवरी का ही दिन था जब पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे. इस दिन किसी मां के बेटे किसी पत्नि के पति और किसी बहन के भाई ने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर किए थे. ऐसे में हमारा दायित्व है ये कि भारत माता की रक्षा के लिए शहीद हो जाने वाले इन देशभक्तों को इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित करें. इस दिन को स्मृति को नमन करें ये दिन उनकी याद में समर्पित करें.

Last Updated : Feb 13, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.