भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायसेन रोड मे स्थित रेशम राव नाम के होटल के छठी मंजिल पर रविवार देर रात निर्माण के दौरान सेंटरिंग ढह गई. इस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर सेंटरिंग बांधने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक सेटरिंग का एक पिलर टूट गया, जिससे उस तल पर काम कर रहे मजदूर नीचे आ गिरे.
अन्य मजदूरों ने अस्पताल भेजा : इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है घटना में मृत हुए दोनों लोग रिश्ते में पिता -पुत्र थे. हादसे के तुरंत बाद वहां काम कर रहे लोगों ने घायल मजदूरों को पहले पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पहले बेटे की मौत हो गई.
Sagar Accident News: निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से एक मजदूर की मौत, दो घायल
पिता की हमीदिया अस्पताल में मौत : पिता की हालत गंभीर होने पर कुछ देर बाद पिता को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. वहां काम करने वाले ने बताया कि हनीफ और उसके बेटे मोहम्मद फरदीन के साथ बद्री नामक एक और मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक सेंटरिंग ढह गई. इससे वह छठी मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरे. Roof settring collapsed, Accident hotel under construction, Father and son died