ETV Bharat / state

Bhopal Accident : भोपाल में निर्माणाधीन होटल के छत की सेटरिंग ढही, पिता-पुत्र की मौत - भोपाल में छत गिरने से हादसा

भोपाल के रायसेन रोड में निर्माणाधीन होटल की छत की सेंटरिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. हादसा रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे उस दौरान हुआ, जब तीनों लोग सेटरिंग सेट कर रहे थे. काम के दौरान सेंटरिंग का एक लकड़ी का पिलर टूट गया. तीनों लोग छह मंजिल से नीचे गिर गए. इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया है. Roof settring collapsed, Accident hotel under construction, Father and son died

Bhopal roof setting hotel under construction collapsed
भोपाल में निर्माणाधीन होटल के छत की सेटरिंग ढही
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:35 PM IST

भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायसेन रोड मे स्थित रेशम राव नाम के होटल के छठी मंजिल पर रविवार देर रात निर्माण के दौरान सेंटरिंग ढह गई. इस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर सेंटरिंग बांधने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक सेटरिंग का एक पिलर टूट गया, जिससे उस तल पर काम कर रहे मजदूर नीचे आ गिरे.

अन्य मजदूरों ने अस्पताल भेजा : इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है घटना में मृत हुए दोनों लोग रिश्‍ते में पिता -पुत्र थे. हादसे के तुरंत बाद वहां काम कर रहे लोगों ने घायल मजदूरों को पहले पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पहले बेटे की मौत हो गई.

Sagar Accident News: निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

पिता की हमीदिया अस्पताल में मौत : पिता की हालत गंभीर होने पर कुछ देर बाद पिता को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. वहां काम करने वाले ने बताया कि हनीफ और उसके बेटे मोहम्मद फरदीन के साथ बद्री नामक एक और मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक सेंटरिंग ढह गई. इससे वह छठी मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरे. Roof settring collapsed, Accident hotel under construction, Father and son died

भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रायसेन रोड मे स्थित रेशम राव नाम के होटल के छठी मंजिल पर रविवार देर रात निर्माण के दौरान सेंटरिंग ढह गई. इस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर सेंटरिंग बांधने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक सेटरिंग का एक पिलर टूट गया, जिससे उस तल पर काम कर रहे मजदूर नीचे आ गिरे.

अन्य मजदूरों ने अस्पताल भेजा : इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है घटना में मृत हुए दोनों लोग रिश्‍ते में पिता -पुत्र थे. हादसे के तुरंत बाद वहां काम कर रहे लोगों ने घायल मजदूरों को पहले पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पहले बेटे की मौत हो गई.

Sagar Accident News: निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

पिता की हमीदिया अस्पताल में मौत : पिता की हालत गंभीर होने पर कुछ देर बाद पिता को हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. वहां काम करने वाले ने बताया कि हनीफ और उसके बेटे मोहम्मद फरदीन के साथ बद्री नामक एक और मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक सेंटरिंग ढह गई. इससे वह छठी मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरे. Roof settring collapsed, Accident hotel under construction, Father and son died

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.