भोपाल। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्राले के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घायल छात्राओ का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. गांधी नगर थाने के उपनिरीक्षक आरबी शर्मा ने बताया कि को फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र एक ढाबे रंगला पंजाब ढाबे पर एक ट्राले ने एक्टिवा सवार तीन युवतियों को चपेट में ले लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
खाना खाने गई थीं ढाबे पर : पुलिस ने सबसे पहले दोनों घायल युवतियों को हमीदिया अस्पताल रवाना किया. इस हादसे में गांधी मेडिकल कॉलेज की छात्रा गुंजन एमबीबीएस की सेकेंड ईयर की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ पढ़ने वाली निशिता और छवि भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज अभी हमीदिया अस्पताल में चल रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये तीनों रात को खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंची थीं. खाना खाने के बाद ये ढाबे के बाहर खड़ी थीं. उसी समय ट्राले ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
ALSO READ : |
गंभीर हालत में मिली किशोरी : ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके में गुरुद्वारे के पीछे एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हालत में मिली है. पता चला है कि इस लड़की ने किले से छलांग लगाई है, लेकिन पुख्ता तौर पर पुलिस ने कुछ भी साफ नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि लड़की की हालत गंभीर है. इसलिए उससे विस्तृत पूछताछ नहीं हो सकी है. लड़की को एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड पुलिस और लोगों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किले की तलहटी में झाड़ियों और चट्टानों के बीच से निकाला गया और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लड़की के शरीर में मल्टीप्ल फ्रैक्चर बताए गए हैं. प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.