भोपाल। राजधानी में सोमवार देर रात नीलबड़ इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क किनारे पलट गई. कार पलटते देखकर मौके पर मौजूद लोग पहुंचे और रेस्क्यू किया. चूंकि कार एक बड़े नेता के पुत्र की थी, वही कार चला रहा था. इसलिए सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. एक वाहन की मदद से कार को सड़क पर लाया गया. हादसे में नेता पुत्र को हल्की चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चूंकि नेतापुत्र शराब के नशे में था, इसलिए पुलिस ने आननफानन में उसे कार सहित घटनास्थल से तत्काल रवाना किया.
नेता का बेटा ड्राइविंग सीट पर : सूत्रों के अनुसार खजूरी सड़क इलाके में नीलबड रोड पर रॉयल राजपूत ढाबा के पास कार का एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि कार एक नेता का बेटा चला रहा था. कार चलाने वाले ने शराब पी रखी थी. वैसे तो शराब पीकर गाड़ी चलाने पर नियम के अनुसार 20 हजार रुपये का चालान कटता है लेकिन ये नियम कायदे केवल आम आदमी के लिए होते हैं. ओवर स्पीड को लेकर भी पुलिस आम आदमी पर कार्रवाई करती है लेकिन जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, वह मंत्री के नाम रजिस्टर्ड है. इसलिए ओवरस्पीड व शराब पीकर ड्राइविंग को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने ये बताया : इस मामले में खजूरी सड़क थाने के टीआई का कहना है कि कार अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई थी, जिसे लोगों की सहायता से खिंचवाकर बाहर निकाला गया. इसके बाद वहीं से कार सहित चालक तत्काल रवाना हो गया. इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस कार हादसे की चर्चा मंगलवार सुबह सियासत के गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. मीडिया के लोगों ने टीआई को इस बारे में जानकारी के लिए फोन घनघनाए लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं.