भोपाल। भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि दिलीप मोहटकर (65 साल) मकान नंबर 50 ए भेल नगर में रहते थे. वे एमपीईबी से रिटायर्ड थे. उनकी पत्नी की निधन हो चुका है, जबकि उनका बेटा बेंगलूरु में जबकि बेटी पुणे में रहती है. इस मकान में दिलीप अकेले ही रह रहे थे. वे अक्सर अपने बेटे और बेटी के पास भी जाते रहते थे. उन्हें बुधवार को ही अपने बेटे के पास बेंगलूरु जाना था. लेकिन इससे पहले उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि आसपास सीसीटीवी का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा.
कॉल रिसीव नहीं होने पर पहुंचे पड़ोसी : दिलीप के भाई सतीष चंद्र मोहटकर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर शाम उनका बेटा दिलीप को कॉल कर रहा था. लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. लगातार कॉल रिसीव नहीं होने के कारण उसे अनहोनी की आशंका हुई और पड़ोसियों को कॉल कर पिता से बात कराने की बात कही. इसके बाद पड़ोसियों ने घर पर जाकर देखा तो वहां सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. जिस पलंग पर वह सोते थे. उसके नीचे ही उनका शव पड़ा था. पड़ोसियों का कहना है कि दिलीप के घर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर वह फर्श पर पड़े हुए थे. उनके सिर में गंभीर चोटें थीं और काफी खून बह गया था.
Panna Murder Case पत्नी ने खाना परोसने से मना किया, गुस्साए पति ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
गले पर रेतने के निशान : सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया किसी भारी वस्तु से उनके सर पर हमला किया गया है. इससे उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पता चला कि दिलीप मोहटकर के गले पर रेतने के निशान भी मिले हैं और उनके पैर कपड़े से बंधे थे. पुलिस और पड़ोसियों को पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा मिला. हालांकि पुलिस को मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है परंतु घर में सामान बिखरा पड़ा होने के कारण पुलिस का अनुमान है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है. पुलिस का कहना है पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या क्यों की गई. पुलिस परिजन और पड़ोसियों समेत रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.