ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए भोपाल रहवासी - भोपाल में कोरोना केस

एमपी के भोपाल में मरीजों के परिजन अस्पतालों के आसपास ही रुकने को मजबूर थे. ऐसे में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है. जिसके लिये भोपाल में अनेक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आए हैं.

भोपाल रहवासी
भोपाल रहवासी
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:59 PM IST

भोपाल। राजधानी के बहुत से अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन अस्पतालों के आसपास ही रुकने को मजबूर थे. ऐसे में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है. जिसके लिये भोपाल में अनेक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आए हैं. जिसमें श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल, पूज्य सिन्धी पंचायत नानक टेकरी भोपाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल द्वारा कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है.

मदद के लिए आगे आ रहे भोपाल वासी
कोरोना कहर में सभी लोग किसी न किसी तरीके से मरीजों की देखरेख व व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. भोपाल में आसपास के जिलों से लोग कोरोना के इलाज के लिए आ रहे हैं. महामारी में भोपाल के लोग हर तरीके से मदद के लिये आगे आ रहे हैं. जिला पंचायत सीईओ के अनुसार भोपाल में बाहर से आने वाले कोराेना संक्रमित लोगों के परिजनों को रुकने के लिए अनेक संस्थाएं आगे आई हैं. संस्था-समाज के लोगों ने सार्वजनिक धर्मशालाओं, पंचायत भवनों, आश्रमों में परिजनों को रुकने की व्यवस्था की है.

नन्ही महक ने यूट्यूब से वीडियो देखकर बनाए मास्क

ऐसे में अपने परिजनों के इलाज के लिए भोपाल आने वाले लोग निम्न संस्थाओं के लोगों से संपर्क करके रुकने की निशुल्क व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं. सेवा भारती गांधी आश्रम गांधी नगर, भोपाल, संपर्क- संदीप मीणा, फोन- 9669436942, बेड-10, झिरनों जैन मंदिर सुल्तानिया रोड, परी बाजार के पास, भोपाल संपर्क- एड. मनोज जैन, फोन- 9826296317, मनमोहन मीणा- 8602425186 बेड- 30, मां ईश्वरी- सुशीला भवन होटल शिखर पैलेस के पीछे, संत नगर (बैरागढ़) भोपाल संपर्क- तेजप्रताप- 8989272776, महेन्द्र- 9691102794 बेड -40 पर संपर्क किया जा सकता है.

भोपाल। राजधानी के बहुत से अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति का इलाज चल रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन अस्पतालों के आसपास ही रुकने को मजबूर थे. ऐसे में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है. जिसके लिये भोपाल में अनेक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आए हैं. जिसमें श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल, पूज्य सिन्धी पंचायत नानक टेकरी भोपाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल द्वारा कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई है.

मदद के लिए आगे आ रहे भोपाल वासी
कोरोना कहर में सभी लोग किसी न किसी तरीके से मरीजों की देखरेख व व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. भोपाल में आसपास के जिलों से लोग कोरोना के इलाज के लिए आ रहे हैं. महामारी में भोपाल के लोग हर तरीके से मदद के लिये आगे आ रहे हैं. जिला पंचायत सीईओ के अनुसार भोपाल में बाहर से आने वाले कोराेना संक्रमित लोगों के परिजनों को रुकने के लिए अनेक संस्थाएं आगे आई हैं. संस्था-समाज के लोगों ने सार्वजनिक धर्मशालाओं, पंचायत भवनों, आश्रमों में परिजनों को रुकने की व्यवस्था की है.

नन्ही महक ने यूट्यूब से वीडियो देखकर बनाए मास्क

ऐसे में अपने परिजनों के इलाज के लिए भोपाल आने वाले लोग निम्न संस्थाओं के लोगों से संपर्क करके रुकने की निशुल्क व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं. सेवा भारती गांधी आश्रम गांधी नगर, भोपाल, संपर्क- संदीप मीणा, फोन- 9669436942, बेड-10, झिरनों जैन मंदिर सुल्तानिया रोड, परी बाजार के पास, भोपाल संपर्क- एड. मनोज जैन, फोन- 9826296317, मनमोहन मीणा- 8602425186 बेड- 30, मां ईश्वरी- सुशीला भवन होटल शिखर पैलेस के पीछे, संत नगर (बैरागढ़) भोपाल संपर्क- तेजप्रताप- 8989272776, महेन्द्र- 9691102794 बेड -40 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.